Aagra News: शादीशुदा महिला से प्यार करने वाले युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत , पुलिस जांच में जुटी

आगरा । शादी शुदा महिला से प्यार करने वाले युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई ।उसकी लाश रस्सी के सहारे पेड़ से लटकता हुआ मिला । शरीर पर चोट के निशान भी थे । घटना खंदौली थाना क्षेत्र के पोइया गांव की है । बता दे कि शनिवार की तड़के ग्रामीणों की जब नजर पेड़ पर लटकी शव को देखा तो गांव में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते घटनास्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी ।
सूचना पर एसीपी एत्मादपुर, फिंगर प्रिंट एवं डॉग स्क्वायड की टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर निरीक्षण किया। वही परिवार के लोगों ने हत्या का आरोप लगाया है। बताया गया कि खंदौली के पोइया निवासी कैलाशी दिव्यांग है। कैलाशी के छह पुत्र हैं। मृतक रामकेश 24 वर्ष कैलाशी का सबसे छोटा बेटा था। रामकेश नागपुर में हलवाई की दुकान पर काम करता था। रामकेश अभी आठ दिन पहले ही नागपुर से गांव में आया था। आरोप है कि रामकेश के गांव की ही एक महिला के साथ प्रेम सम्बन्ध थे।
मृतक के भाई बबलू ने बताया है कि एक दिन पहले रामकेश को महिला को उसके पति ने एक साथ रंगे हाथों पकड़ लिया था। जिसकी वजह से रामकेश की महिला के पति और उसके भाइयो ने पिटाई कर दी थी। शुक्रवार शाम को भी आरोपियों ने रामकेश की पिटाई की थी। रामकेश शाम से ही घर से गायब था। उसे परिजनों ने काफी तलाश किया लेकिन रामकेश का कहीं पता नही चला।
सुबह तड़के जंगल में शौच को जा रहे ग्रामीणों ने जब रामकेश के शव को पेड़ से लटके देखा तो उसके परिजनों को सूचना दी।रामकेश के शव की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। रामकेश की मौत की खबर मिलते ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गए। वहीं परिजनों ने महिला के पति और उसके भाइयों पर हत्या कर शव पेड़ से लटकाने का आरोप लगाया है। एसीपी सुकन्या शर्मा का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।