Ghazipur : स्वतंत्रता दिवस पर व्यापार मंडल के कैंप कार्यालय में ध्वजारोहण समारोह संपन्न

गाजीपुर, निष्पक्ष काशी । आजादी के 79 वीं वर्षगांठ के अवसर पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, जनपद गाजीपुर के तत्वावधान में आज प्रातः 8 बजे रौजा स्थित कैंप कार्यालय पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष प्रकाश केशरी ने ध्वजारोहण कर देश की एकता, अखंडता व समर्पण की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में विशेष रूप से L1 कोचिंग के मैनेजर मुरारी सर व यशवंत सिंह, DSI कंप्यूटर कोचिंग के डायरेक्टर प्रदीप कुमार, पूर्वांचल लाइब्रेरी के संचालक गौरव राय, तथा समद इंटरप्राइजेज के मैनेजर अजहर खां व नसीरूद्दीन, कमरू जमा अंसारी नगर अध्यक्ष सुप्रोतीम बागची,आकाशदीप, फैजान, युवा जिला अध्यक्ष सुधीर केसरी, सोनू गुप्ता, राजा हुसैन, अभिलाष वर्मा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान L1 के छात्राओं द्वारा हुआ तत्पश्चात सभी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्याग और बलिदान को नमन किया तथा देश की प्रगति में योगदान देने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन व्यापार मंडल के जिला महामंत्री प्रिंस अग्रवालजिला ने किया और अंत में मिठाई वितरण के साथ समारोह संपन्न हुआ।