Chandauli News: खड़ी कंटेनर में आग लगने से चालक की मौत , खलासी ने कूद कर बचाई जान

चंदौली । सदर कोतवाली अंतर्गत नवीन मंडी के समीप रविवार को चुना पाउडर लदी खड़ी कंटेनर में अचानक भीषण आग लगने से चालक की मौत हो गई जबकि खलासी ने कूद कर जान बचा ली, । सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । बता दे कि सदर कोतवाली क्षेत्र के नवीन मंडी के समीप नेशनल हाईवे पर खड़ी कंटेनर में पीछे से दूसरी कंटेनर ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कंटेनर में आग लग गई।
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे नवीन मंडी चौकी प्रभारी रावेंद्र सिंह मय पुलिस टीम ने क्रेन की मदद से घायल खलासी को तुरंत निकाल लिया, लेकिन चालक फंसा रहा।उसको लगभग डेढ़ घंटे बाद रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया। तब तक चालक की मौत हो गई। घायल खलासी साहिल 21वर्ष राजस्थान के अलवर जिला के कोटाह थाना अंतर्गत चंदोली का रहने वाला है। वहीं, मृत चालक के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस अग्रिम कार्यवाई में जुट गई।