Varanasi News: 35 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ अभियुक्त सल्ट्रराम को चोलापुर पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार

वाराणसी । पुलिस आयुक्त द्वारा अवैध शराब की बिक्री/निष्कर्षण/परिवहन व वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के निर्देशन मे थाना चोलापुर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पलहीपट्टी तिराहा थाना चोलापुर कमि) वाराणसी से अभियुक्त सल्टूराम पुत्र होरीराम निवासी ग्राम पलहीपट्टी थाना चोलापुर जनपद वाराणसी को दिनांक-18.04.2024 को समय करीब 20.25 बजे कुल 35 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना चोलापुर पुलिस द्वारा मु०अ०सं०- 0128/2024 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम उप 0नि0 विकास कुमार हे0का0 सुरेश राम सरोज हे0का0 नीरज राय शामिल रहे ।