गाजीपुर: भाजयुमो जिलाध्यक्ष कुशवाहा विश्वप्रकाश अकेला के नेतृत्व में अखिलेश यादव का पुतला दहन

गाज़ीपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद अखिलेश यादव के बयान पर भाजपा युवा मोर्चा (भाजयुमो) का आक्रोश बढ़ गया है। अखिलेश यादव ने अपने बयान में अप्रत्यक्ष रूप से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को “मठाधीश और माफिया में कोई अंतर नहीं” कहा था, जिस पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी।
भाजयुमो जिला अध्यक्ष विश्वप्रकाश अकेला उर्फ अनुज अकेला ने इस बयान की निंदा करते हुए कहा कि अखिलेश यादव का बयान उनके मानसिक दिवालियेपन को दर्शाता है। उन्होंने मठाधीश और माफिया की तुलना करके साधु-संतों और सनातन धर्म का अपमान किया है। भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव से इस बयान के लिए माफी की मांग की है।

युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष कुशवाहा विश्वप्रकाश अकेला के नेतृत्व में अखिलेश यादव का पुतला दहन किया। इस प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने यादव के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ इस तरह के बयान असहनीय हैं। कार्यकर्ताओं का कहना है कि योगीराज में अपराधियों का जाति और धर्म से कोई संबंध नहीं होता, और अपराधियों का एनकाउंटर कानून के तहत होता रहेगा।
भाजयुमो जिला अध्यक्ष ने कहा कि अखिलेश यादव ने हमेशा अपराधियों को बचाने का प्रयास किया है, जिसे प्रदेश और देश ने देखा है। उन्होंने यह भी कहा कि अखिलेश यादव का 2027 में सरकार बनाने का सपना अधूरा ही रहेगा।
इस अवसर पर अभिनाश सिंह, विवेकानंद राय, अमरनाथ शर्मा, हर्षित सिंह, आनंद पांडेय, शिवम राय, गौरव श्रीवास्तव, अशोक कुशवाहा, मनीष तिवारी, विशाल पासी, मिक्कू सिंह, अनिल चौहान, विनय चौहान, दीपक लाल और अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।