
फरीदाबाद। क्राइम ब्रांच की टीम ने एलपीजी सिलिंडरों की कालाबाजारी करने वाला आरोपी आसिफ को कैली गांव के समीप से चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 46 सिलिंडरों को बरामद किया है ।
गिरफ्तार आरोपी कैली गांव सेक्टर-58 का निवासी है। पुलिस आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर खाद एवं आपूर्ति विभाग के समक्ष पूछताछ कर रही है।
मिली खबर के अनुसार क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली कि गैस सिलिंडर का कालाबाजारी करने वाला व्यक्ति पिकअप लेकर बाइपास की और आने वाला है। सूचना के आधार पर एएसआई सुनील के नेतूत्व में टीम गठित की गई थी।
टीम ने कैली गांव बाइपास पर चेकिंग शुरू कर दी । इसी दौरान आरोपी पिकअप गाड़ी लेकर आया। पुलिस ने नाके पर गाड़ी को रुकवा कर चालक से सिलिंडरों के बारे में पूछा तो वह कोई जवाब नहीं दे पाया।
इसके बाद मौके पर खाद्य एवं आपूर्ति गिरीश मिश्रा के सामने पूछताछ की गई। आरोपी युवक 46 सिलिंडर में से किसी का भी बिल पेश नहीं कर पाया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया ।