उत्तर प्रदेशवाराणसी
Varanasi News: ट्रक के चपेट में आने से सब्जी खरीदने निकली महिला की दर्दनाक मौत , मौके से ड्राइवर फरार

वाराणसी । सिगरा थाना अंतर्गत भारत माता मंदिर के सामने चंदवा छित्तूपुर क्षेत्र में मंगलवार को सुबह तेज रफ्तार से आ रही ट्रक के चपेट में आने से गीता देवी नामक एक 65 वर्षीय महिला की दर्दनाक मौत हो गई ।

उक्त महिला इंद्रपुरी कालोनी माधोपुर क्षेत्र की निवासनी बताई जा रही है। दुर्घटना के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़ कर मौके से फरार हो गया जबकि मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया । घटना के संबंध में बताया जाता है की इंद्रपुरी कालोनी निवासनी उक्त महिला आज सुबह सब्जी खरीदने पैदल ही जा रही थी इसी बीच तेज रफ्तार से आ रही ट्रक के चपेट में आ गई जिससे उसकी मौत हो गई।