Varanàsi : चाइना निर्मित मांझे के चपेट में आने से बाल,बल बची महिला पुलिसकर्मी

वाराणसी । जानलेवा चाईनीज मांझा के चपेट में आने से सिपाही गुंजा कन्नौजिया घायल हो गई। इसे संयोग ही कहेंगे कि गला हल्का ही कटा लेकिन जिस तरह से चाईनीज मांझा फंसा उससे किसी भी बड़ी घटना की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता था । बता दे कि उपचार हो जाने के बाद महिला पुलिस कर्मी थोड़ी राहत में है और उस डर को सोचकर सहम जा रही है।
बताया जाता है कि कैंट थाने से संबंधित डायल 112 के पीआरबी में तैनात सिपाही गूंजा कनौजिया रविवार को आशियाना तिराहा होते हुए वरुणा पुल के रास्ते थाने जा रही थी, इसी दौरान महिला कांस्टेबल आशियाना तिराहे से आगे पुल की ओर पहुंची थी, तभी गले में चाइनीज मंझा फंस गया। उन्होंने तुरंत स्कूटी रोकी और गले में फंसा मंझा किसी तरह हटाया। जिसे देख आशियाना तिराहा पर मौजूद पुलिसकर्मी पहुंचे और इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले गए । उपचार के बाद वह ड्यूटी पर पहुंचीं। हालांकि यह संयोग ही था कि महिला के स्कूटी कि गति धीमी थी और गला हल्का ही कटा लेकिन जिस तरह से मंझा फंसा उससे किसी भी बड़ी घटना की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता था।