कड़ाके की ठंड के बीच डीएम ने मातहतो संग किया निरीक्षण ,ठंड में ठिठुर रहे लोगो को बाटा कंबल

आजमगढ़। कोहरे और गलन ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। हाड़ कंपा देने वाली ठंड के चलते लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। ऐसे में लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है। सर्द के मौसम में जनपद में जलाए जा रहे अलाव आदि का जायजा लेने के लिए शनिवार की रात डीएम विशाल भारद्वाज मातहतों संग सड़कों पर निरीक्षण करने के लिए रवाना हुए। इस दौरान उन्होंने ठंड में ठिठुर रहे लोगों में कंबल बांटा और सड़क किनारे सो रहे बेघर लोगों को रैन बसेरे में पहुंचाने का निर्देश दिया। डीएम ने जिला अस्पताल पहुंच कर मरीजों का हाल जाना।इस दौरान डीएम जब चौक पर पहुंचे तो देखा कि वहां दिहाड़ी मजदूर और रिक्शा चालक ठंड से ठिठुर रहे थे। उन्होंने मजदूरों को ठंड से बचाव के लिए कंबल दिया। साथ ही सड़क के किनारे सोते मिले लोगों को देख डीएम ने ईओ नगरपालिका को इन्हें रैन बसेरों में भेजने का निर्देश दिया। डीएम ने बताया कि नगर क्षेत्र में जिन स्थानों को अलाव जलाने के लिए चिन्हित किया गया है। सभी जगहों पर अलाव जलता हुआ मिला है। जो लोग बाहर सड़को पर भटकते हुए मिले हैं उन्हें डीएम ने रैन बसेरों में भेजने का निर्देश दिया गया है।