उत्तर प्रदेशचंदौली

Chandauli : संयुक्त चंदौली पुलिस टीम ने भिन्न भिन्न जगहों से ग्यारह गोवंश बरामद करते हुए चार शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया

Shekhar pandey

Advertisements

चन्दौली , निष्पक्ष काशी । पुलिस द्वारा गोतस्करी के विरूद्ध लगातार की जा रही है कार्यवाही मे थाना चन्दौली, सैयदराजा व चकरघट्टा पुलिस टीम ने कुल 11 राशि गोवंश बरामद करते हुए चार शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया हैं। बताया जाता हैं कि अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन वाराणसी, पीयूष मोर्डिया , पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र वाराणसी वैभव कृष्ण के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा गोतस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने व तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चन्द्रशेखर व अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन दिगम्बर कुशवाहा के कुशल पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी सदर राजेश राय व क्षेत्राधिकारी नौगढ़ आशुतोष के कुशल मार्गदर्शन में थाना चन्दौली द्वारा एक पिकअप वाहन से छः राशि (03 राशि मृत) गोवंश बरामद किये गये। वही दूसरी ओर थाना सैयदराजा द्वारा एक मैजिक वाहन से दो राशि गोवंश बरामद करते हुए दो शातिर तस्कर व तस्करी में संलिप्त एक तस्कर/पासर को एक मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया व थाना चकरघट्टा द्वारा तीन राशि गोवंश बरामद करते हुए एक शातिर तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया। बता दे कि थाना चन्दौली पुलिस टीम को गोल्फ चन्दौली द्वारा सूचना मिली कि एक पिकअप जिसका नम्बर UP67BT4017 है जिसमें क्रूरता पूर्वक वध हेतु गोवंशो को भरकर चन्दौली के रास्ते बिहार जा रहे थे कि गाडी कामाख्या ढाबा से आगे सर्विस लेन के किनारे नाले में पलट गयी है जिसमें क्रुरता पूर्वक गोवंश भरे हुए है तथा मौके पर उक्त पिकअप में कोई चालक नही है।
इस सूचना पर चन्दौली पुलिस मौके पर पहुँची ग्रामवासियों व क्रेन की मदद से उक्त पिकअप को बाहर सर्विस लेन पटरी पर निकलवा कर पिकअप की तलाशी ली गयी तो कुल 06 राशि गोवंश बरामद किये गये जिसमें से 03 गोवंश की मृत्यु हो गयी है। उक्त वाहन पर लगे नम्बर प्लेट के नम्बर को E- चालान एप पर चेक किया गया तो उक्त वाहन समीम पुत्र रफीक निवासी HS 200 सहजौर मुगलसराय चन्दौली 232101 के नाम से पंजीकृत है। बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पुलिस ने धारा 3/5A/5B/8 गो0नि0अधि0 व 11 पशु क्रु0 अधि0 व धारा 325 BNS पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम चंदौली प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह उ.नि. राजेश कुमार सिंह
उ.नि. रामनाथ हे0का0 अशोक सिंह हे.का. रवि कुमार गुप्ता शामिल रहे । वही दूसरी ओर
सैयदराजा-पुलिस टीम ने 13.मई को समय करीब 11.45 बजे उ0नि0 धर्मदेव प्रसाद मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर ग्राम जेठमलपुर एनएच 02 हाइवे के उत्तरी लेन पर जेठमलपुर के तिराहे के पास से 01 टाटा मैजिक बिना नम्बर प्लेट से कुल 02 राशि गोवंश गाय को बरामद करते हुए 02 शातिर गोतस्करों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।
आज दिनांक 14.मई को समय करीब 09.00 बजे ग्राम जेठमलपुर से ही उक्त मुकदमें मे नामित अभियुक्त/पासर आशु यादव पुत्र शिवकुमार यादव निवासी ग्राम सोहदवार थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया । बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तगण सुन्दरम यादव पुत्र पप्पू यादव निवासी ग्राम बभनपुरा पोस्ट कमौली थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी उम्र 24,पवन कुमार यादव पुत्र तहसीलदार यादव निवासी ग्राम ताला चौबेपुर वरूणा कमि0 वाराणसी , आशु यादव पुत्र शिवकुमार यादव निवासी ग्राम सोहदवार थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली शामिल हैं।
बरामदगी मे शामिल पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक विन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय- थाना सैयदराजा
उ0नि0 धर्मदेव प्रसाद हे0का0 संतोष सिंह चन्देल का0 रविशंकर गुप्ता का0 राजू सिंह शामिल रहे ।थाना चकरघट्टा पुलिस टीम ने 13.मई को रात्री 21.00 बजे थानाध्यक्ष चकरघट्टा भूपेन्द्र कुमार निषाद मय हमराहियान मुखबिर की सूचना के आधार पर झरियावा जंगल के रास्ते पैदल हाँककर बध हेतु बिहार ले जा रहे 03 राशि गौवंश के साथ 01 गौतस्कर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान सन्तलाल यादव उर्फ संता यादव पुत्र स्व0 रामसूरत यादव निवासी पडहवा थाना चकरघट्टा जनपद चन्दौली के रूप मे हुयी । पूछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह पहले भी गौतस्करी के अपराध मे जेल जा चुका है। तथा देहात क्षेत्रो से छुट्टा घूम रहे गौवंशो को एकत्रित कर जंगल के रास्ते झरियावा, जमसोत होते हुए विहार ले जाकर ऊंचे दामो मे बेचकर अच्छा मुनाफा कमाता है। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर स्थानीय थाने पर धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रूरता निवारण अधि0 का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है। गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीम थानाध्यक्ष चकरघट्टा भूपेन्द्र कुमार निषाद.हे0का0 शशिकान्त यादव हे0का0 अजय कुमार यादव का0 शैलेन्द्र यादव शामिल रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button