UP News: रामनवमी पूजन के लिए मिट्टी निकालने गए बालक की डूबकर मौत

कासिमाबाद। कोतवाली थाना अंतर्गत रामगढ़ कठपूरवा गांव स्थित तालाब से चाचा के साथ रामनवमी पूजन के लिए मिट्टी निकालने गए बालक की डूबकर मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।बता दे की रामगढ़ कठपूरवा गांव निवासी बृजलाल राजभर का पुत्र राघवेंद्र उर्फ कुंदन राजभर 13 वर्ष सुबह 10 बजे चाचा कैलाश राजभर के साथ गांव के पश्चिमी छोर पर स्थित तालाब से रामनवमी पूजन के लिए मिट्टी निकालने के लिए गया था। कैलाश राजभर तालाब के किनारे किसी से बातचीत कर रहा था। इसी बीच राघवेंद्र उर्फ कुंदन पानी में डूब गया। कुंदन को तालाब के पानी में डूबने की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और पानी से बाहर निकालकर उपचार के लिए एक निजी चिकित्सक के यहां ले गए, जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी होने पर मृतक के नाना राम प्रकाश राजभर ने पुलिस को सूचना देकर नाती की मौत पर संदेह जताया। नाना राम प्रकाश राजभर ने बताया कि राघवेंद्र उर्फ कुंदन राजभर की मां उषा देवी को ससुरालियों ने वर्ष 2015 में फांसी पर लटका कर मार दिया था। इस मामले में मृतक के पिता सहित छह लोग आरोपी हैं। मुकदमा अभी भी न्यायालय में चल रहा है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक आरएस नागर ने बताया कि मृतक के नाना की तहरीर पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।