उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanasi : सनबीम और जैपुरिया-अतुलानंद की छात्राओं ने मारी बाजी , स्कूलों में मना जश्न

Shekhar pandey

Advertisements

वाराणसी , निष्पक्ष काशी ।केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10 वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया। बनारस के सनबीम ग्रुप, अतुलानंद, जैपुरिया और डीसीपी के छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इन स्कूलों की छात्राओं ने रिजल्ट में बाजी मारी, हालांकि छात्र भी पीछे नहीं रहे। सूर्याश गुप्ता 497 अंक पाकर जिले के टॉपर बने तो यशस्वी राय ने 495 अंक से जिले में दूसरा स्थान पाया। परीक्षा परिणाम आते ही छात्र-छात्राओं ने परिजनों के साथ खुशी का इजहार किया तो कई स्टूडेंट्स ने स्कूल पहुंचकर दोस्तों के साथ सेलिब्रेट किया। प्रिंसिपल और टीचर ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया और उन्हें उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। वही
जैपुरिया स्कूल बाबतपुर में इंटरमीडिएट और हाईस्कूल का शानदार परिणाम रहा। 12वीं की छात्रा भव्या राय ने 98.6 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम स्थान पाया तो राघव टेकरीवाल 97.4 प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान एवं आदित्य सिंह 97 प्रतिशत ने तृतीय स्थान पर रहे।
विभिन्न स्ट्रीम के टॉपर में मानविकी वर्ग से भव्या राय, रिया चौरसिया, अलिज्बा खान वाणिज्य वर्ग से राघव टेकरीवाल, अगम बगारिया, मुस्कान हिसारिया विज्ञान वर्ग से आदित्य सिंह, हम्मद खान, तेजस्विनी सिंह गणित वर्ग से अफजल खान, उत्कर्ष सिंह, रिद्धिमा वर्मा व अन्य रहे। इस वर्ष के 12वीं के परिणामों में हम्मद खान, तेजस्विनी सिंह, अफजल खान, रिया चौरसिया, मुस्कान हिसारिया, प्रियांशी टोला, रिद्धिमा वर्मा, अभिरुचि राय, सानिध्य दुबे, अमिना अंसारी, जयेश कुमार मिश्रा, अभिनय आनंद, गरिमा मौर्या, सक्षम जायसवाल, खुशी सिंह, यशस्वी सिंह, तन्वी रंजन, रिशु रंजन गुप्ता, प्रियांशी मौर्य, आर्या सिंह, उज्जवल कुमार, आंचल चौधरी, शाजी अनम अंसारी, कृष्मा पांडे, आदित्य मौर्या, आयुषी बरनवाल, शिवम मिश्रा आदि रहे। चेयरमैन दीपक कुमार बजाज, प्रधानाचार्या सुधा सिंह, प्रबंध निदेशक मनोज कुमार बजाज, श्याम सुंदर बजाज, अनिल के. जाजोदिया, नरेन्द्र पाण्डेय ने छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की शुभकामना के साथ बधाईयां दी। वाराणसी के सनबीम वरुणा की छात्रा अनन्या अग्रवाल ने सर्वाधिक 98.2 फीसदी अंक पाए और अपने सेक्शन में टॉप किया। रिजल्ट आने पर उसके पिता राकेश अग्रवाल और माता दिव्या अग्रवाल ने मिठाई खिलाकर बधाई दी। अनन्या ने बताया कि रोज पढ़ाई की और क्लास पर पूरा फोकस किया। मैंने सोचा नहीं था उससे ज्यादा नंबर आए। डॉक्टर बनने का सपना पूरा करने के लिए अब और मन से तैयारी करूंगी। वहीं इसी स्कूल की दिव्यांशी अग्रवाल ने 94 प्रतिशत अंक हासिल किए।
उधर, आदर्श नारायण शर्मा स्कूल के आदर्श शर्मा ने मैथ वर्ग में 96% अंक हासिल किया है। उन्होंने बताया कि इस बार परीक्षा में फिजिक्स का पेपर काफी कठिन था। फिर भी मैंने हौसला नहीं हरा सभी प्रश्नों को हल किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button