Varanàsi : भगवान श्री निम्बार्क जयंती महा महोत्सव का शुभारंभ

वाराणसी। दिनांक 14 नवम्बर को वाराणसी के शिवाला स्थित श्री संत दास काठिया बाबा आश्रम में तीन दिवसीय 5120वें भगवान श्री निम्बार्क जयंती महोत्सव का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथियों एवं श्री श्री 108 श्री महंत स्वामी डॉक्टर वृंदावन बिहारी दास काठिया बाबा महाराज द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर श्रृंगार, आरती, सम्मेलन उद्बोधन, प्रबंध पाठ एवं संध्या आरती जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए।
आश्रम के व्यवस्थापक बजरंगदास ने बताया कि कार्तिक शुक्ल चतुर्दशी पर श्रृंगार आरती, प्रबंध पाठ, विद्वत संगोष्ठी, संध्या आरती, और भजन-संध्या कार्यक्रम आयोजित होंगे। 15 नवम्बर को कार्तिक पूर्णिमा पर प्रातः श्रृंगार आरती एवं प्रबंध पाठ के बाद काठिया बाबा आश्रम से शोभायात्रा निकाली जाएगी और शिवाला घाट पर 5120 दीपदान किया जाएगा। इस अवसर पर देश-विदेश से आए विद्वानों और संतों द्वारा व्याख्यान प्रस्तुत किए जाएंगे, और उन्हें महंत स्वामी वृंदावन बिहारी दास द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
इस महोत्सव में राष्ट्रीय निंबार्क दर्शन सम्मेलन का आयोजन भी किया गया है, जिसमें “निंबार्क दर्शन: युद्ध-विध्वस्त विश्व में शांति का संदेश” विषय पर प्रबंध पाठ प्रस्तुत किए जाएंगे। इसमें संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति राजा राम शुक्ल, रविंद्र भारती विश्वविद्यालय कोलकाता के प्रो. डॉ. सत्यनारायण चक्रवर्ती, पुरी के प्रो. डॉ. विश्वनाथ, सोमनाथ विश्वविद्यालय के प्रो. डॉ. सुकांत, प्रो. डॉ. मिश्रा, प्रो. डॉ. गणेश दास शास्त्री, और गोरखपुर के प्रो. चंद्रशेखर मिश्र जैसे विद्वान शामिल हैं।
इस मौके पर श्री श्री 108 श्री महंत स्वामी वृंदावन बिहारी दास काठिया बाबा महाराज ने कहा कि 5120वीं जयंती के इस महोत्सव को बैकुंठ चतुर्दशी और कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बड़े श्रद्धा और उल्लास से मनाया जा रहा है। समारोह में मुख्य अतिथियों में डॉ. गणेश दत्त शास्त्री, प्रो. हरि प्रसाद अधिकारी, प्रो. राम नारायण द्विवेदी, प्रो. धनंजय कुमार पांडेय, प्रो. राम लखन पाठक, डॉ. राम अवध पांडेय, आचार्य दिव्य चैतन्य ब्रह्मचारी, डॉ. शिव मणि मिश्र, डॉ. शशि शेखर चतुर्वेदी, प्रो. सुधाकर मिश्र, डॉ. विनोद राव पाठक, आचार्य अगस्त्य द्विवेदी, और आचार्य पद्मभूषण मिश्र उपस्थित थे।