उत्तर प्रदेशराष्ट्रीयवाराणसी
Varanàsi : दैनिक “कालभैरव” के संपादक संतोष अग्रवाल का निधन

वाराणसी। काशी पत्रकार संघ के सदस्य पत्रकार शैलेन्द्र कुमार अग्रवाल के छोटे भाई ‘कालभैरव’ समाचार पत्र के संपादक संतोष कुमार अग्रवाल (42 वर्ष) का आज सुबह ब्रह्मा घाट स्थित आवास पर निधन हो गया। वे काफी समय से अस्वस्थ चल रहे थे। उनका अंत्येष्टि मणिकर्णिका घाट पर हुई, मुखाग्नि उनके बड़े पुत्र शौर्य अग्रवाल ने दिया। शवयात्रा में काफी संख्या में पत्रकार एवं नगर के गणमान्य लोग शामिल रहे।