Rajasthan News: कमर्शियल गैस सिलेंडरों की ठगी करने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे , 85 सिलेंडर बरामद

राजस्थान । जयपुर में पुलिस की सख्ती के बाद भी अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। बेखौफ बदमाश एक के बाद एक नए अपराध को अंजाम दे रहे हैं। कुछ मामलों में तो पुलिस आरोपियों तक पहुंच भी गई है लेकिन कई मामलों में पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं। श्याम नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कमर्शियल गैस सिलेंडरों की ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने उनके पास से 85 कमर्शियल गैस सिलेंडर जब्त किए हैं। आरोपियों ने मानसरोवर, करणी विहार सहित थाना इलाके में ठगी वारदात को अंजाम देना कबूला है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि श्याम नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कमर्शियल गैस सिलेंडरों की ठगी करने वाले अर्पित गौड़ निवासी बगरू हाल रजनी विहार हीरापुरा जयपुर, बनवारी लाल चौधरी निवासी बगरू जयपुर को गिरफ्तार कर उनके पास से 85 कमर्शियल गैस सिलेंडर जब्त किए हैं। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी ऑनलाइन हॉकर के नंबर देखकर हॉकर को शादी में कमर्शियल सिलेंडर देने के लिए फोन करते हैं। किसी खाली गार्डन के पास लोकेशन भेज देते हैं। आरोपी अपने नाम की सिम नहीं रखते हैं। हॉकरों को फोन करने के लिए दौ सौ फीट बाईपास पर आकर पांच सौ और एक हजार रुपये का लालच देकर उनका फोन उपयोग में लेते हैं। फिर भेजी गई लोकेशन पर सिलेंडर उतरा लेते हैं। ऑफिस या घर पर पैसे देने के बहाने उन्हें दूर लाकर चकमा देकर फरार हो जाते हैं। वहीं दूसरा आरोपित लोडिंग गाड़ी से वह सिलेंडर भर ले जाता है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदात खुलने की आशंका जताई जा रही है।जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोबाइल छीनने वाले गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से विभिन्न थाना इलाकों से लूटे और छीने गए 29 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में कई दर्जन मोबाइल छीनने की वारदात का खुलासा किया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोबाइल छीनने वाले गिरोह के शातिर बदमाश दयाराम मीणा और मनीष बैरवा को गिरफ्तार किया गया है। दोनों ही आरोपी कोटखावदा जयपुर के रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपियों पास से विभिन्न थाना इलाकों से लूटे और छीने गए 29 मोबाइल बरामद किए हैं। पुलिस की प्रारम्भिक कई दर्जन मोबाइल छीनने की वारदातों को अंजाम देना कबूली है। मुहाना थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सौ से अधिक चोरी-नकबजनी सहित अन्य वारदात करने वाले तीन शातिर बदमाशों को धर-दबोचा है और उनके पास से पांच दुपहिया वाहन भी जब्त किए गए हैं। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि मुहाना थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सौ से अधिक चोरी-नकबजनी सहित अन्य वारदात करने वाले गिरोह का खुलासा कर गिरोह के शातिर बदमाश सोनू उर्फ सोनिया बावरिया निवासी चाकसू,मुकेश उर्फ मुक्कू निवासी चाकसू और दयाराम मीणा निवासी कोटखावदा जयपुर को गिरफ्तार कर उनके पास से पांच बाइक बरामद की हैं। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपित दिन में घूम कर रेकी करते हैं। फिर रात्रि के समय खडे़ वाहनों के शीशे तोड़कर सामान चुरा कर ले जाते हैं। यह लोग प्रतिदिन कहीं न कहीं चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं। आरोपियों ने पूछताछ में सौ से अधिक वारदात को अंजाम देना कबूला है। आरोपियों से पूछताछ में और भी कई वारदात खुलने की संभावना है।बस्सी थाना इलाके में एक कलेक्शन एजेंट से बाइक सवार दो बदमाश साढ़े चार लाख रुपये लूट कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार दौसा निवासी गजेंद्र खण्डेलवाल ने मामला दर्ज करवाया कि उसने रामकेश को खण्डेलवाल इंडस्ट्रीज का कनेक्शन लेने आंधी, बांसखो सहित अन्य स्थानों पर भेजा था। कनेक्शन लेकर लौटने के दौरान बांसखो में लाल बाइक पर सवार होकर दो बदमाश आए और उसकी बाइक को लात मारकर गिरा दिया और उससे मारपीट कर 4 लाख 56 हजार 770 रुपए लूट कर ले गए।मोती डूंगरी थाना इलाके में परिचित बनकर एक बदमाश महिला से सोने के दो कंगन उतरवाकर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटनास्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी खंगलाना शुरू कर दिया है। पुलिस के अनुसार सिरसी रोड हाथोज निवासी डॉ. किरण प्रजापति ने मामला दर्ज करवाया कि वह किसी काम से ट्रांसपोर्ट नगर आई थी। वहां पर वह ऑटो का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक सवार युवक आया और उसने कहा कि माताजी आपने मुझे पहचाना। महिला के मना करने पर बदमाश ने कहा कि वह रामेश्वर का पोता है। इस पर दोनों में बातचीत शुरू हो गई। आरोपी ने महिला को घर छोड़ने की बात कहकर बाइक पर बिठा लिया और गीता बजाज स्कूल के पास आकर उसे उतार दिया। वहां पर बदमाश ने महिला ने कहा कि उसके बेटे की शादी है। वह बहू के लिए जेवरात बनवाना है। इस पर महिला को अंगूठी उतारने को कहा, लेकिन अंगूठी नहीं उतरी। इस पर बदमाश ने महिला से हाथों के कंगन उतरवा लिए और कहा कि आप कुछ देर रुको मैं इनकी डिजाइन देकर आता हूं। फिर घर चलेंगे। आरोपी महिला को वहां छोड़कर चलता बना। काफी देर तक आरोपी नहीं आया तो महिला को ठगी का अहसास हुआ। इस पर परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे और मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना 12 मार्च की दोपहर करीब पौने तीन बजे की है।विद्याधर नगर थाना इलाके में साझे में व्यापार करने का झांसा देकर युवक से करीब पोने तीन लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार अम्बाबाड़ी निवासी कुलदीप कुमार ने मामला दर्ज करवाया कि सुभाष, संदीप और कमल कारेल ने उसे अच्छे मुनाफे का झांसा देकर एक व्यापार में सांझेदारी करने के लिए राजी कर लिया। आरोपियों ने उससे 2.77 लाख रुपये ले लिए। इसके बाद आरोपियों ने न तो उसे रुपये लौटाए और न ही उसे मुनाफा दिया। इस पर पीड़ित ने पुलिस की शरण ली।गलता गेट थाना इलाके में एक महिला कांस्टेबल के घर में घुसकर चोरी करने और उसके बच्चों का अपहरण करने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार आरएसी पांचवीं बटालियन की कांस्टेबल कैलाश देवी ने मामला दर्ज करवाया कि वह घाटगेट सरकारी क्वार्टर में रहती है। यहां पर खातीपुरा खोह नागोरियान निवासी शिमला मीणा आई और उसके घर से दस्तावेज सहित अन्य सामान चोरी कर ले गई। जाते समय आरोपी ने उसे बच्चों के अपहरण की भी धमकी दी। इस पर पीड़िता ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।टोंक रोड पर स्थित एक मैरिज गार्डन से चोर रुपयों और जेवरात से भरा बैग ले गए। घटना को लेकर पीड़ित ने शिवदासपुरा थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस के अनुसार महावीर नगर निवासी निशांत गोयल ने मामला दर्ज करवाया कि बीलवा में स्थित एक मैरिज गार्डन में उसके परिवार के सदस्य का शादी समारोह का कार्यक्रम था। उसके भांजे ने एक बैग सीट पर रख दिया। कुछ देर बाद संभाला तो वह नहीं मिला। बैग में 5-6 सोने की गिनी, चांदी के सिक्के, डेढ़ लाख रुपये, आईफोन सहित अन्य सामान रखे थे। घटना रात करीब 10 बजे की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर शादी का वीडियो खंगालना शुरू कर दिया है।जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान के तहत शहर के तीन थाना इलाकों में स्मैक की सप्लाई करने वाली तीन महिला तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों महिलाओं से 203.40 ग्राम गांजा, 4.48 ग्राम स्मैक और 17 हजार 920 रुपये बरामद किए हैं। सीएसटी ने यह कार्रवाई गलता गेट, कानोता और जवाहर नगर थाना इलाके में की है। सीएसटी टीम ने गिरफ्तार तीनों महिलाओं को संबंधित थाना पुलिस को सौंप दिया है।शिवदासपुरा थाना इलाके में कार सवार बदमाशों ने एक युवक को अपहरण कर लिया और उससे मारपीट कर पांच लाख की फिरौती मांगी। बदमाशों ने युवक को पिस्तौल दिखाकर डराया और उसके फोन से ऑनलाइन 27 हजार रुपये ट्रांसफर करवा लिए। पुलिस के अनुसार रीको एरिया बगरू निवासी आकाश वर्मा ने मामला दर्ज करवाया कि बाइक से गोनेर जा रहा था। जेईसीआरसी कॉलेज के पास वह चाय पीने रुका था। चाय पीकर जाने के दौरान दो युवक आकर रुके और उन्होंने बीलवा का रास्ता पूछा। इस पर पीड़ित ने बीलवा के रास्ते से अनजान होना बताया। इस पर दो युवक उससे झगड़ा करने लगे। इसी दौरान एक कार आकर रुकी, उसमें से करीब पांच लोग उतरे और उससे मारपीट कर गाड़ी में डाल लिया। इसके बाद बदमाश उसके साथ मारपीट करते रहे और उससे पांच लाख रुपये मांगे। रुपये नहीं देने पर उसके फोन से ऑनलाइन 27 हजार रुपये ट्रांसफर करवा लिए। मारपीट के दौरान बदमाशों ने युवक को सिगरेट से भी दागा। ऑनलाइन रुपए डलवाने के बाद बदमाश उसे सुनसान स्थान पर पटक कर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।