Varanasi News: कैण्ट पुलिस टीम ने दो शातिर टप्पेबाज को किया गिरफ्तार, कब्जे से झुमका , अवैध कट्टा , कारतूस किया बरामद

वाराणसी । पुलिस आयुक्त के द्वारा अपराधों की रोकथाम, चोरी/लूट/ टप्पेबाजी की घटनाओं के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन मे अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त कैण्ट के नेतृत्व में थाना कैण्ट पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0-0136/2024 धारा 379/420/411 भा०द0वि0 थाना कैण्ट कमि० वाराणसी से सम्बन्धित अभियुक्तगण ।. इरफान पुत्र समशुद्दीन निवासी सदर बाजार थाना कैंट जनपद वाराणसी व 2. गोलू डोम पुत्र राजेन्द्र डोम निवासी सदर बाजार थाना कैंट वाराणसी को आज दिनांक-14.04.2024 को समय करीब 10.25 बजे बहादुर सरीफ दरगाह के मैदान से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 01 जोडी पीली धातु का कान का झुमका व (01 अदद अवैध तमंचा 0.315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 0.315 बोर बरामद हुआ। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कैण्ट पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-0147/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तारी के संबंध में बताया गया की दिनांक 11.04.2024 को वादिनी प्रार्थीनी श्रीमती प्रमिला देवी पत्नी स्वर) पन्नालाल सोनकर निवासी मौजा हाल सारंग तालाब नक्की घाट जनपद वाराणसी ने लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक-10.04.2024 को वे अपने इलाज हेतु दवा लेने पंडित दीनदयाल मानसिक चिकित्सालय जा रही थी तभी पाण्डेयपुर में उन्हे दो अज्ञात व्यक्ति मिले जिन्होंने उन्हे बहला फुसला कर उनके कान के सोने के झुमके मांग लिये और उनका सामान लेकर भाग गये, जिसके आधार पर थाना कैंट में मु0अ0सं0-0136/2024 धारा 379/420 भादवि पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना उ0नि0 प्रभाकर सिंह द्वारा संपादित की जा रही है। पूछताछ के दौरान अभियुक्तगण इरफान व गोलू डोम ने पूछताछ करने पर बताया कि हमलोग आज से तीन दिन पहले पाण्डेयपुर चौराहे की तरफ जा रहे थे तो एक महिला को अपने विश्वास में लेकर धोखे से बेवकूफ बनाकर उससे कान के झुमको को हमने प्राप्त कर लिया था। आज हम लोग इन झुमको को बेचने के लिए ही जा रहे थे कि आप लोगो ने हमे पकड़ लिया ।
गिरफ्तारी बरामदगी करने वाली पुलिस टीम उ0नि0 प्रभाकर सिंह
उ0नि() आयुष पाण्डेय हे0का0 बृजबिहारी ओझा हे0का0 दुर्गविजय का0 सचिन मिश्रा
का0 अतुल कुमार पाण्डेय शामिल रहे ।