Jaunpur News: पेड़ से लटकता हुआ शव मिलने से गांव में मचा कोहराम

जौनपुर । बरसठी थाना अंतर्गत खुआवां गांव के लालपुर तालाब के किनारे स्थित एक पेड़ से एक युवक का फंदे से लटकता शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बता दे की खुआवां गांव निवासी अरुण कुमार शर्मा उर्फ टमाटर 20 वर्ष पुत्र अशोक शर्मा बीते शनिवार को अपराह्न तीन बजे मुंबई जाने के लिए निकला था। रविवार की सुबह ग्रामीणों ने तालाब की तरफ गए तो उसका शव एक पेड़ के सहारे फंदे से लटकता मिला। परिजन कुछ भी नहीं बता पा रहे हैं। उसकी मौत के बाद पिता अशोक कुमार व मां मंतोषी देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। वह चार भाइयों में सबसे छोटा था। वह घर पर रहकर पिता के खेती-किसानी में मदद करता था। ग्रामीणों व पुलिस ने बताया कि उसके मझले भाई गोपी शर्मा ने भी दो माह पूर्व मुंबई में फंदे से लटककर जान दे दी थी। घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है।