रामनगर पुलिस टीम ने लुट कांड का किया पर्दाफाश , लुटे गये सामान के साथ तीन को किया गिरफ्तार

वाराणसी । पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट के निर्देश पर अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त जोन काशी कमिश्नरेट व अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी कमिश्नरेट के पर्यवेक्षण व सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली व प्रभारी निरीक्षक रामनगर के नेतृत्व में दिनांक 05/10/2024 को रामनगर पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना के आधार पर दुर्गा मंदिर के पास 52 बीघा मैदान से वांछित अभियुक्तगण संतोष यादव पुत्र राजेश यादव निवासी ग्राम कोटवां सरायमोहना थाना सारनाथ वाराणसी प्रदीप यादव पुत्र स्व० फौजदार यादव निवासी ग्राम कमौली थाना चौबेपुर वाराणसी अतुल विश्वकर्मा पुत्र संजय विश्वकर्मा निवासी ग्राम कमौली थाना चौबेपुर वाराणसी को थाना रामनगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 0190/2024 धारा 309(4)/317 (2) बी0एन0एस0 में कारण गिरफ्तारी बताकर दुर्गा मंदिर के पास 52 बीघा मैदान से पुलिस हिरासत में लिया गया।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम प्र०नि० राजू सिंह थाना रामनगर ,उ0नि0 श्री राकेश कुमार चौकी प्रभारी कस्बा थाना रामनगर उ0नि0 श्री अंशु पाण्डेय हे0का0 उमाकान्त चौबे
का0 अश्वनी सिंह सर्विलांस सेल
का0 गंगा प्रसाद वर्मा का0 सुनील चौधरी शामिल रहे ।