
जयपुर । राजस्थान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए विराट कोहली ने 67 गेंद में अपना शतक पूरा किया। आईपीएल करियर में विराट कोहली का यह 8वां शतक है। 17वें सीजन में यह किसी भी बल्लेबाज के द्वारा लगाया पहला शतक है। अपनी इस नाबाद शतकीय पारी में विराट ने 9 चौके और 4 छक्के भी लगाए। राजस्थान के खिलाफ के खिलाफ इस मुकाबले में आरसीबी की टीम को टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरी थी। फाफ डुप्लेसिस के साथ पारी का आगाज करने उतरे विराट कोहली ने शुरुआत से अपना हाथ खोल लिया और ताबड़तोड़ बैटिंग से राजस्थान के गेंदबाजों को पूरी तरह से दहला दिया। इस दौरान विराट कोहली ने कप्तान फाफ डुप्लेसिस के साथ मिलकर 100 से अधिक की ओपनिंग पार्टनरशिप की। आईपीएल के इस 17वें सीजन में पहली बार किसी टीम के ओपनर्स के बीच 100 या इसके अधिक रनों की साझेदारी हुई है।राजस्थान के खिलाफ इस मुकाबले में आरसीबी के ओपनर बल्लेबाज विराट और डुप्लेसिस ने विध्वंसक शुरुआत की, लेकिन इस दौरान राजस्थान के फील्डरों ने तीन-तीन कैच टपाए। हालांकि, टीम को पहली सफलता युजवेंद्र चहल की गेंद पर 14 ओवर में 125 रन के स्कोर पर मिला जोस बटलर ने लंबी दौड़ लगाते हुए बाउंड्री लाइन के पास डुप्लेसिस का बेहतरीन कैच लपका। डुप्लेसिस आरसीबी के लिए 33 गेंद में 44 रनों की पारी खेली।राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली 72 गेंद में 113 रन बनाकर नाबाद पवेलियन वापस लौटे। विराट ने अपनी इस पारी में 12 चौके और 4 छक्के लगाए।