
नई दिल्ली । भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का शंखनाद कर दिया है चुनाव आयोग की घोषणा के बाद पूरे देश में चुनावी माहौल बन गया हैं इसी के साथ दिल्ली समेत पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है । सातवें और अंतिम चरण में 57 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी ,सातवें और अंतिम चरण के लिए नोटिफिकेशन 7 मई को जारी किया जाएगा। 14 मई तक नामांकन दाखिल किया जा सकता है। 15 मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 17 मई को नामांकन वापस लिया जा सकता है। अंतिम चरण की वोटिंग 1 जून को होगी। 4 जून को नतीजे आएंगे। अंतिम चरण में 57 सीटों पर वोटिंग होगी।
छठे फेज में 57 लोकसभी सीटो पर वोटिंग होगी । छठे फेज के लिए 29 अप्रैल को नोटिफिकेशन जारी होगा। 6 मई तक नामांकन दाखिल किया जा सकता है। नामांकन पत्रों की जांच 7 मई को होगा। 9 मई तक नामांकन वापस लिया जा सकता है। छठे फेज की वोटिंग 25 मई को होगी। छठे चरण में 57 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी । पांचवें फेज में 49 लोकसभी सीटों पर वोटिंग
पांचवें फेज का नोटिफिकेशन 26 अप्रैल को जारी होगा। 3 मई तक नामांकन दाखिल किया जा सकता है। 4 मई को नामांकन पत्र की जांच होगी. 6 मई तक नामांकन वापस लिया जा सकता है। 20 मई को वोटिंग होगी। 4 जून को नतीजे आएंगे। पांचवें चरण में 49 सीटों पर वोटिंग होगी । चौथे फेज में 96 लोकसभी सीटों पर वोटिंग , चौथे फेज का नोटिफिकेशन 18 अप्रौल को जारी होगा। 25 अप्रैल तक नामांकन दाखिल किए जा सकते हैं। 26 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 29 अप्रैल तक नामांकन वापस लिया जा सकता है। चौथे फेज में 13 मई को वोटिंग होगी। 4 जून को नतीजे आएंगे। चौथे फेज में 96 सीटों पर वोटिंग होगी। तीसरे फेज में 94 लोकसभी सीटों पर वोटिंग
तीसरे फेज का नोटिफिकेशन 12 अप्रैल को जारी होगा। 19 अप्रैल तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकते हैं। 20 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 22 अप्रैल तक नांमाकन वापस लिए जा सकते हैं। तीसरे फेज में 7 मई को वोटिंग होगी। 4 जून को नतीजे आएंगे। तीसरे चरण में 94 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी ।दूसरे फेज में 89 लोकसभी सीटों पर वोटिंग । दूसरे फेज के चुनाव के लिए नोटिफिकेशन 28 मार्च को जारी किया जाएगा। 4 अप्रैल तक नामांकन दाखिल किया जा सके। 5 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 8 अप्रैल तक नामांकन वापस लिया जा सकता है। 26 अप्रैल को यहां वोटिंग होगी। दूसरे फेज मे 89 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी। फेज-1 में 102 लोकसभा सीटों पर वोटिंग
फेज -1 का नोटिफिकेशन 20 मार्च को जारी होगा। नॉमिनेशन दाखिल करने की आखिरी तारीख 27 मार्च होगी। 28 मार्च को नामांकन पत्र की जांच। 30 मार्च को नामांकन वापस लिया जा सकेगा। 19 अप्रैल को वोटिंग होगी। पहले फेज में 102 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी।
7 चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव। 543 संसदीय क्षेत्र में वोटिंग होगी। 412 सामान्य सीटें, एससी 84 और एसटी 47, चार विधानसभा में भी एकसाथ चुनाव होंगे । सिक्किम, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश में एकसाथ विधानसभा चुनाव होंगे। आंध्र प्रदेश में 18 अप्रैल को नोटिफिकेशन और वोटिंग 13 मई को होगी। अरुणाचल प्रदेश में 20 मार्च को नोटिफिकेशन और 19 अप्रैल को वोटिंग। सिक्किम में 20 मार्च को नोटिफिकेशन और 19 अप्रैल को वोटिंग। ओडिशा में पहला नोटिफिकेशन 18 अप्रैल को और वोटिंग 13 मई। दूसरा नोटिफिकेशन 28 अप्रैल को नोटिफिकेशन होगा।लोकसभा चुनाव के लिए वोटरों से अपील
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि हम वोटरों से अपील करते हैं कि वो वोट करें। क्योंकि ये आपका धर्म है। इसके अलावा सभी को ये ताकीद दी जा रही है कि सभी को लेवल प्लेयिंग फील्ड दी जाए। चुनाव अभियान में राजनीतिक दल निजी हमलों से बचें। दुश्मनी जमकर करो लेकिन ये गुंजाइश रहे, जब कभी हम दोस्त हो जाएं तो शर्मिंदा न हों। चुनाव अभियान के दौरान सीमा रेखा न लांघे राजनीतिक दल चुनाव आयोग राजनीतिक दलों को रुपये-पैसे का हिसाब-किताब देने को कहा है। 2,100 ऑब्जरवर की नियुक्ति कर रहे हैं। निष्पक्ष चुनाव हो इसपर पर्यवेक्षक नजर रखेंगे। सुरक्षाबलों की सही तरीके से तैनाती हो इसपर भी नजर रहेगी।मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि पिछले 11 विधानसभा चुनाव में 3400 करोड़ रुपये जब्त किए गए थे। इसबार के चुनाव में भी आयोग मनी पावर पर रोक लगाने के लिए प्रतिबद्ध है। आम चुनाव में चार तरह की चुनौतियां चुनाव आयोग ने कहा कि मसल पावर, मनी पावर, मिसइनफॉर्मेशन और वायलेशन ये चार तरह की चुनौतियां आयोग के सामने हैं। मसल पावर को कंट्रोल के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षाबल की तैनाती की जाएगी। मनी पावर पर हम सख्ती बरत रहे हैं। पिछले 11 विधानसभा चुनाव में हमने 34 सौ करोड़ रुपये जब्त किया था। मिसइन्फॉर्मेशन रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। अफवाह फैलाने के लिए इंस्ट्रक्शन दिए गए हैं। सेक्शन 69 और 73 आईटी एक्ट के तहत सभी अधिकृत अधिकारी सोशल मीडिया पोस्ट को हटाने का आदेश दे सकते हैं। अगर कोई फर्जी पोस्ट करेगा तो हम वैसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। मिथ बनाम हकीकत नामक वेबसाइट चु्नाव आयोग शुरू करेगा ताकि सबको हकीकत का पता चले। सोशल मीडिया पर जो भी सूचना आए उसको आम लोग भी जरा देखकर भी आगे बढ़ाए। आखिरी दिक्कत है चुनावी प्रक्रिया का वायलेशन। हमने राजनीतिक दलों से कहा है कि वो स्टार कैंपेनर को हमारी गाइडलाइन दे दें। आचार संहिता के उल्लंघन के खिलाफ हम कार्रवाई करेंगे। 85+ वोटर के वोट घर से लेंगे । चुनाव आयोग ने कहा कि इस बार देश में पहली बार ये व्यवस्था एकसाथ लागू होगी कि जो 85 साल से ज्यादा उम्र के मतदाता हैं। उन सबके पास हम फॉर्म पहुंचाएंगे। अगर वो ये कहेंगे कि वो बूथ पर नहीं आएंगे तो हम उनके घर वोट लेने जाएंगे। पहाड़ के बर्फ से लेकर जंगल में भी जाएंगे। वोटर के लिए हम तमाम कोशिश करेंगे।देश में कितने वोटर, जान लीजिए
चुनाव आयोग ने बताया कि देश में इसबार 97 करोड़ वोटर हैं जो आम चुनाव में वोट डालेंगे। इस बार 19 करोड़ ज्यादा युवा वोटर हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बारे में कहा कि चुनाव आयोग निष्पक्ष चुनाव के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि पिछले 2 साल से इस चुनाव के लिए तैयारी चल रही है। 97 करोड़ रजिस्टर्ड वोटर हैं राजीव कुमार ने बताया कि देश में इस बार के चुनाव में 97 करोड़ रिजस्टर्ड वोटर हैं। 1.5 करोड़ सुरक्षाबल और मतदान कर्मचारी इस चुनाव कराएंगे। 400 से ज्यादा विधानसभा चुनाव हम कर चुके हैं। 17 लोकसभा के चुनाव करा चुके हैं ।मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि 17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को खत्म हो रहा है। इसके अलावा कई विधानसभा के लिए भी चुनाव होंगे। विज्ञान भवन में चुनाव की प्रेस कॉन्फ्रेंस चल रही है। राजीव कुमार ने कहा कि वह पूरी निष्पक्षता के साथ चुनाव कराएंगे।