Chandauli News: कंदवा पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो अभियुक्त को गिरफतार कर कब्जे से दो किग्रा अवैध गांजा बरामद किया

चंदौली । पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार के निर्देशन मे व विनय सिंह अपर पुलिस अधीक्षक सदर के आदेशानुसार चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन, अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण , मादक पदार्थो की रोकथाम , वांछित/वारंटी अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में राजेश राय क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कंदवा सलिल स्वरुप आर्दश थाना कन्दवा के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर अन्तर्राज्जीय बैरियर ककरैत पुलिया बहद ग्राम ककरैत के पास से शिव कुमार पुत्र भगवान शाह उम्र 25 वर्ष निवासी नुवाअ थाना दुर्गावती जनपद कैमूर भभुआ बिहार नरेन्द्र विश्वकर्मा पुत्र श्याम लाल विश्वकर्मा उम्र 23 वर्ष निवासी नुवाअ थाना दुर्गावती जनपद कैमूर भभुआ बिहार को अपाची मोटर साईकिल BR 45 N 3943 की हैंडिल में दो किलो नाजायज गांजा का झोला टांगकर जाते हुए आज दिनांक 17.04.2024 को समय करीब 08.35 बजे गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना कन्दवा पर मु0अ0सं0 14/2024 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
कंदवा प्रभारी निरीक्षक सलिल स्वरुप आदर्श उ0नि0 अमर नाथ साहनी का0 राकेश यादव का0 संजय मिश्रा शामिल रहे ।