Varanasi News: भारत भारतीय परिषद के तत्वाधान में सूरदास जयंती पर ‘प्रेरणा’ पत्रिका का विमोचन

वाराणसी 16 मई। भारत भारती परिषद उ.प्र. के तत्वावधान में गोलघर मैदागिन स्थित पराड़कर स्मृति भवन में कृष्णभक्ति शाखा के महाकवि सूरदास जी की जयंती पर संस्था द्वारा वार्षिक पत्रिका ‘प्रेरणा’ का लोकार्पण एवं संस्था का स्थापना दिवस हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोपाल मंदिर के षष्ठ पीठाधीश्वर 108 श्री श्याम मनोहर महारांजश्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि उत्पत्ति, स्थिति और लय हो जाने वाला यह जगत योगेश्वर श्री कृष्ण की लीला मात्र है।

लीलाधर जगत के कर्ताधर्ता है, लड्डूगोपाल की कृपा हाने से दृष्टि हीन सूरदास महाकवि बन गये, जिन्हें भगवान के वाल्यावस्था से युवावस्था का महाल्य का दर्शन हुआ। निश्छल भक्ति से ही ब्रह्म की प्राप्ति होती है। विशिष्ठ अतिथि मुख्य वक्ता साहित्यकार समीक्षक प्रो. रामसुधार सिंह ने कहा कि जड़ चेतन का सम्बंध ईश्वर से है। शंकराचार्य कहते हैं ये जो दुनिया दिखायी पड़ रही है वह झूठ है।

सत्य सिर्फ ब्रह्म है। इस कथ्य की सत्यता महाकवि सूरदास है जिन्हे आचार्य वल्लभादास के संरक्षण मात्र से गीरधर श्रीकृष्ण की कृपा हुई। एक निसहाय, दृष्टिहीन व्यक्ति, लाखो पदो का सृजन कर डाला। संस्था के अध्यक्ष अशोक बल्लभदास ने कहा कि हरि के सब अधिन है हरि प्रेम अधिन और संस्था के उपर प्रकाश डाला।
उन्होंने बताया यह संस्था काशी की आध्यात्मिक, सांस्कृतिक, साहित्यक एवं सामाजिक चेतना स्थापित करने की प्रमुख संस्था है। जिसकी स्थापना 1969 ई में हुई है। डा. अत्रि भारद्वाज व राजीवन द्रविड ने ‘प्रेरणा वार्षिक पत्रिका पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर प्रेरणा पत्रिका के सम्पादक द्वय डा. अत्रि भारद्वाज एवं राजीवन द्रविड़ का प्रशस्ति पत्र देकर गोपाल मंदिर के महाराजश्री ने सम्मानित किया।
अतिथियों का स्वागत दीपक अग्रवाल, संयोजन गौरव अग्रवाल, संचालन डा. जयशंकर जय ने धन्यवाद ज्ञापन दीपेश चन्द्र चौधरी ने किया। इस अवसर पर गणमान्य साहित्यकार एवं पत्रकार मनीषीजन उपस्थित रहे।