Top Update : बकरा चुराकर भाग रहे बदमाशो का विरोध करना बुजुर्ग महिला को पड़ा भारी , लाठी डंडों से पीट कर उतारा मौत के घाट

अलीगढ़ । बकरा चोरी कर भाग रहे बदमाशाें का विरोध करने पर बाईक सवार बदमाशो ने लाठी डंडा से मारकर बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी । जब तक गांव वाले मदद के लिए पहुंचते बदमाश मौके से फरार हो गए। बता दे कि लालपुर निवासी रफीक की 61 वर्षीय पत्नी गुलशन शुक्रवार को अपने भतीजे छोटू के साथ मोहरना के भूड़रा में बकरियां चरा रही थी। इसी बीच बाइक सवार दो युवक वहां पर आ गए और एक बकरा को उठाकर ले जाने लगे। जिसका विरोध गुलशन ने किया तो आरोपितों ने उनके पास पड़े डंडे से मारपीट कर डाली। छोटू से काफी मन्नतें की, लेकिन लुटेरे वृद्धा के साथ मारपीट करते रहे।
छोटू दौड़कर गांव पहुंचा और घटना की जानकारी स्वजन को दी। स्वजन दौड़कर मौके पर पहुंचे तो उससे पूर्व ही लुटेरे बुजुर्ग महिला को गंभीर हालत में छोड़कर भाग गए, जबकि बकरा को भी वहीं छोड़ गए। स्वजन ने वृद्धा को गंभीर हालत में कस्बा स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से देर रात में हालत गंभीर होने पर स्वजन अलीगढ़ ले जाने लगे। लेकिन, रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उपरोक्त बदमाशो की पड़ताल में जुट गई।