राष्ट्रीय
Delhi News: दिल्ली से बेंगलूर जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान संख्या 807 के लिए पूर्ण आपातकाल घोषित

नई दिल्ली । दिल्ली से बेंगलूर जाने वाली फ्लाइट के एसी युनिट में आग लग जाने से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंडिंग करवानी पड़ी । विमान में 175 यात्री सवार थे सभी यात्री सुरक्षित है।
दमकल विभाग के अनुसार आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल की तीन गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। डीएफएस के एक अधिकारी ने कहा कि हमें शाम 6.15 बजे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाईअड्डे से आग लगने की सूचना मिली।
हमने दमकल की तीन गाड़ियों को मौके पर भेजा है। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की खबर अभी तक नहीं मिल पाई है।एयरलाइन के एक अधिकारी ने बताया कि यात्रियों को उनके मूल गंतव्य बेंगलुरु तक उड़ान भरने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है।