Varanàsi : वाराणसी में शिव महापुराण कथा का भव्य आयोजन, लाखों श्रद्धालुओं के जुटने की संभावना

वाराणसी । महामंडलेश्वर जगदगुरु श्री सन्तोष दास सतुआ बाबा जी के सानिध्य में आयोजित शिव महापुराण कथा का आयोजन 20 नवंबर 2024 से 26 नवंबर 2024 तक वाराणसी के श्री सतुआ बाबा गौशाला, डोमरी में होगा। कथा वाचन प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा (सिहोर वाले) करेंगे। इस आयोजन में लगभग 4.5 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। सोमवार को डोमरी पड़ाव स्थित सतुआ बाबा गौशाला में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान महामंडलेश्वर जगद्गुरु श्री संतोष दास जी ने कहा कि शिव महापुराण कथा
आयोजन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, और श्रद्धालु अभी से ही स्थल पर पहुंचना शुरू कर चुके हैं। भक्तों के लिए 50,000 व्यक्तियों के बैठने की व्यवस्था के साथ-साथ पीने के पानी, वायु व्यवस्था, और शौचालय जैसी सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की गई हैं। आयोजन स्थल पर विशाल पंडाल का निर्माण जोर-शोर से जारी है।
श्रद्धालुओं के लिए विशेष निर्देश
आयोजन में किसी भी प्रकार की वीआईपी सुविधा या पास की व्यवस्था नहीं की गई है। श्रद्धालु स्वेच्छा से सपरिवार आकर शिव महापुराण कथा का आनंद ले सकते हैं। सभी से अपील है कि वे अनुशासन और श्रद्धा के साथ कार्यक्रम में भाग लें। प्रशासनिक तैयारियां और सुरक्षा व्यवस्था
भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्थाओं का विशेष ध्यान रखा है। श्रद्धालुओं को सुगमता से कथा श्रवण और धार्मिक गतिविधियों में भाग लेने का अवसर प्रदान करने के लिए पुलिस और अन्य प्रशासनिक दल मुस्तैद रहेंगे। यह आयोजन न केवल आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार करेगा, बल्कि भक्तों को शिव महापुराण के ज्ञान से प्रेरित होने का अवसर भी प्रदान करेगा।