Varanasi : मारपीट गाली गलौज के आरोप में रामनगर पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार

Shekhar pandey
वाराणसी, निष्पक्ष काशी ।रामनगर पुलिस टिम ने मारपीट गाली गलौज करने के आरोप में नंदलाल उर्फ पप्पू नामक एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया हैं।बताया जाता हैं कि पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट मोहित अग्रवाल के निर्देश पर अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त जोन काशी व अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी के पर्यवेक्षण व सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली व प्रभारी निरीक्षक रामनगर राजू सिंह के नेतृत्व में उ०नि०श्री अमीर बहादुर सिंह, उ०नि०श्री बालयोगेश्वर गोड़ थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त नन्दलाल उर्फ पप्पू पुत्र स्व० राजाराम निवासी 1/5 गोलाघाट थाना रामनगर कमि० को उसके घर के पास से गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। बता दे कि15.मई को वादी मुकदमा सूरज चौहान पुत्र स्व रामाशंकर चौहान निवासी 1/59 गोलाघाट, थाना रामनगर जिला वाराणसी ने लिखित तहरीर दिया कि उसके छोटे भाई मुकेश कुमार चौहान उम्र लगभग 24 वर्ष को विपक्षीगणो द्वारा गाली गुप्ता व जान से मारने की धमकी देते हुए मारा पीटा गया। उक्त सम्बन्ध में पुलिस ने धारा 110/352/351(2) बीएनएस में पंजीकृत कर गिरफ्तारी की कार्रवाई किया गया । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक रामनगर राजू सिंह
उ०नि०श्री अमीर बहादुर सिंह चौकी प्रभारी कस्बा उ0नि0 बालयोगेश्वर गोड़ शामिल रहे ।