Varanasi : सारनाथ पुलिस टिम ने दबिश देकर दो जुआरियों को किया गिरफ्तार

Shekhar pandey
वाराणसी, निष्पक्ष काशी । सारनाथ पुलिस टिम ने अवैध रूप से जुआ खेलने वाले दो जुआरी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से तास के 52 पत्ते और 1960/- रू0 नगद जामा तलाशी से 260/- रू० व एक समार्ट फोन बरामद किया है।
बताया जाता है कि पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के द्वारा अपराध/अपराधियों के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन मे अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण मे सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के कुशल नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर थाना सारनाथ पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर दनियालपुर नत्थू चाय की दुकान के पीछे थाना सारनाथ कमिश्नरेट वाराणसी से जुआ खेल रहे अभियुक्तगण श्रवण कुमार पुत्र स्व० बच्चालाल निवासी दनियालपुर थाना सारनाथ व लाल बाबू पुत्र स्व० बसन्त लाल निवासी दनियालपुर थाना सारनाथ कमिश्ररेट वाराणसी को रविवार 25.मई को समय करीब 23.35 बजे गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मौके से तास के 52 पत्ते, 1960/- रू0 माल फड़, 260/- रू0 जामा तलाशी से व 01 अदद स्मार्ट फोन बरामद किया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में पुलिस द्वारा धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम सारनाथ
थानाध्यक्ष विवेक कुमार त्रिपाठी
उ0नि0 पवन कुमार उ०नि० रोशन राय हे0का0 अनिल कुमार
हे0का0 लल्लन यादव हे0का0 सुजीत पाण्डेय हे0का0 विनित सिंह का० विनय यादव का0 कन्हैया खरवार शामिल रहे ।