Ghazipur : कार्तिक पूर्णिमा पर भव्य कलश यात्रा, जयकारों से गूंजा शहर

गाजीपुर। कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर शहर में भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। कोतवाली क्षेत्र के बेगमपुर स्थित दक्षिणमुखी काली माता मंदिर में विशेष पूजा-अनुष्ठान के लिए हजारों श्रद्धालुओं ने ददरीघाट से काली माता मंदिर तक कलश यात्रा निकाली।
यात्रा का शुभारंभ:
श्रद्धालु ददरीघाट पर गंगाजल से कलश भरकर निकले और शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए काली माता मंदिर पहुंचे। यात्रा के आगे हाथी, घोड़े, बैंड बाजे, और डीजे की धुन पर भक्ति संगीत से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया।
महिलाओं और कन्याओं की भागीदारी:
इस यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं और कन्याएं कलश लेकर शामिल हुईं। लोग काली माता के जयकारे लगाते हुए श्रद्धा और उत्साह के साथ झूमते नजर आए।
विशेष पूजा-अनुष्ठान:
दक्षिणमुखी काली माता मंदिर में कार्तिक पूर्णिमा के उपलक्ष्य में हर वर्ष विशेष पूजा-अर्चना और अनुष्ठान होता है। इस अवसर पर यात्रा ने ददरीघाट से काली माता मंदिर तक पूरे वातावरण को देवी भक्ति से सराबोर कर दिया।
यात्रा का समापन काली माता मंदिर में हुआ, जहां श्रद्धालुओं ने विशेष पूजा-अर्चना की और देवी मां का आशीर्वाद प्राप्त किया।