Chandauli News: खाते से उड़ाए 23000/- रुपये साइबर थाना चन्दौली की टीम ने कराया वापस

चंदौली । पुलिस अधीक्षक डॉ . अनिल कुमार के निर्देशानुसार साईबर क्राइम पर अंकुश लगाए जाने व जनपदवासियों को साईबर क्राइम के प्रति जागरूक कराए जाने हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में एक व्यक्ति के खाते से 23000/- रूपये की साईबर ठगी को नाकाम करते हुए पैसे वापस कराया गया।
बता दे की मोहम्मद इशहाक अंसारी पुत्र मोहम्मद आजाद अंसारी निवासी बिछिया कला पोस्ट जगदीसराय जनपद चन्दौली द्वारा दिनांक 28.03.2024 को बिना जानकारी के आवेदक के बैंक खाते में रुपया 23000/- की कटौती गयी।
आवेदक मोहम्मद इशहाक द्वारा दिनांक 22-04-2024 को फ्राड होने के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक के माध्यम से साइबर सेल जनपद चन्दौली को प्रार्थना पत्र प्राप्त दिया गया । जिसके उपरान्त पुलिस अधीक्षक श्री डॉ० अनिल कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक श्री बिनय सिंह व पुलिस उपाधीक्षक थी आशुतोष द्वारा साइबर क्राइम थाना की त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
जिस पर साइबर क्राइम टीम मुख्य आरक्षी पवन कुमार यादव व आरक्षी मनोज चौहान द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आवेदक मोहम्मद इशहाक अंसारी को कुल 23000/-रु0 धनराशि बापम कराये गये।