Accident : दर्दनाक हादसा शादी समारोह में बाइक से जा रहे तीन युवकों को हाईवा ने कुचला ,एक की मौत दो घायल

सोनभद्र । शादी समारोह में शामिल होने जा रहे एक बाइक पर सवार तीन युवकों को हाईवा ने कुचल दिया । मौके पर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए । मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को स्थानीय अस्पताल ले गए जहा इलाज जारी है घटना बीज पुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिरसोती के टोला नकटु के समीप बिजपुर, रेणुकूट मार्ग की है।
वहीं मृत युवक के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया । बता दे की बीजपुर गांव निवासी राजेश 18 वर्ष पुत्र जिन्दलाल, सोनू कुमार 15 वर्ष पुत्र रवि व छोटू 22 वर्ष पुत्र लालमन, तीनों एक बाइक से शनिवार की रात शादी समारोह में शामिल होने बिछियारी स्थित रिश्तेदार के यहां जा रहे थे। बाइक सवार तीनों जैसे ही बीजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिरसोती के टोला नकटू के पास पहुंचें थे। वहां पहले से सड़क किनारे खड़े हाईवा में अनियंत्रित होकर बाइक सवार पीछे से भीड़ गए। घटना में तीनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस आननफानन धन्वंतरि चिकित्सालय रिहंद नगर ले गई। जहां प्राथमिक उपचार कर डॉक्टर अन्यत्र रेफर कर दिए। वहां से राजेश पुत्र जिन्दलाल को पेट मे गंभीर चोट लगने की वजह से बैढ़न ट्रामा सेंटर सिंगरौली मध्यप्रदेश बेहतर इलाज के लिए ले जाया गया। बैढ़न ट्रामा सेंटर में डॉक्टर जांच के दौरान राजेश को मृत घोषित कर दिए। सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंचे परजनो का रो रो कर बुरा हाल हो गया है ।