Varanàsi : बीएचयू: शोध प्रवेश नियमावली और सीयूईटी पीजी समस्याओं को लेकर अभाविप का प्रदर्शन, ज्ञापन सौंपा

वाराणसी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी हिंदू विश्वविद्यालय इकाई ने शोध प्रवेश नियमावली में अनियमितता और सीयूईटी पीजी प्रवेश में आ रही समस्याओं से संबंधित मांगों को लेकर परीक्षा नियंता कार्यालय पर विरोध-प्रदर्शन किया तथा छात्रों की समस्यायों के समाधान के लिए परीक्षा नियंता को ज्ञापन सौंपा। उक्त मौके पर अभाविप काशी प्रांत के प्रांतमंत्री अभय प्रताप सिंह ने शोध नियमावली पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि छात्रों की समस्याओं पर प्रशासन सिर्फ कमेटी-कमेटी खेल रहा है, छात्रों के साथ अन्याय न हो उन्हें उचित अवसर प्राप्त हो इस निमित्त नियमावली में संशोधन अति आवश्यक है, इस पर शीघ्र कार्रवाई होनी चाहिए। अभाविप के बीएचयू इकाई के अध्यक्ष प्रशांत राय ने कहा कि शोध प्रवेश संबंधी नियमावली छात्र विरोधी और भेदभावपूर्ण है। जब तक छात्रों की मांगे नहीं मानी जाती तब तक शोध प्रवेश में आवेदन की तिथि बढ़ाई जाए l सीयूइटी सम्बन्धी छात्रों को आ रही समस्याओं के समाधान पर भी विश्वविद्यालय प्रशासन को सही रुख अख्तियार करना चाहिए l यदि हमारी मांगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं लिया जाता है तो हम आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे। अभाविप बीएचयू इकाई मंत्री भाष्करादित्य त्रिपाठी ने कहा कि सीयूईटी पीजी आवेदन में छात्रों को कोर्स चयन करते समय बीएचयू का विकल्प न दिखाई देना यह दर्शाता है कि विश्वविद्यालय प्रशासन किस हद तक लापरवाह है, शोध नियमावली में छात्रों के पक्ष को शामिल न करने से पूरी प्रक्रिया में शोध हेतु निर्धारित अर्हता रखने छात्रों को भी अवसर न प्रदान करना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रशांत राय, भाष्करादित्य त्रिपाठी, अभय प्रताप सिंह, अदिति मौर्या, सर्वेश सिंह, ओंकार, आशीर्वादम, उमेद, अभिषेक, यशवर्धन, रुक्मिणी, अदृश्य, पीयूष, व्योम, प्रभाकर, केशरी, गौरव, गजेंद्र, धीरेंद्र, वारिस, अश्विनी आदि लोग उपस्थित रहे l