उत्तर प्रदेशवाराणसी
लालपुर पुलिस ने चेन स्नेक्चर युवती व एक महिला को किया गिरफ्तार

वाराणसी । लालपुर पुलिस ने शनिवार क़ो चेन स्नेचर एक युवती व एक महिला क़ो गिरफ्तार किया ,जो चोलापुर के आस पास की रहने वाली बताई जाती है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है की इनके गिरोह मे आधा दर्जन युवती महिला है जो पाण्डेयपुर चौराहा के आस पास से आटो मे सवार होकर उसमे पहले से बैठे महिला पुरुष का मोबाईल चेन पर्स उड़ा देती है आज एक मोबाईल चोरी के मामले मे पकडे जाने के दौरान थाने पर पहुंची श्रीमती आशा त्रिपाठी निवासी बेनीपुर सारनाथ ने सिनाख्त करते हुए बताया की चोलापुर जाते समय इन लोगो ने विगत एक माह पहले उनकी ढेर भर सोने की चेन काट लिया था जिसका मुकदमा थाना लालपुर मे दर्ज करवाया था वही इन महिलाओ से पुलिस पूछताछ कर रही है ।