UP News: अज्ञात लोगो ने एसी मैकेनिक की गला रेत कर उतारा मौत के घाट , पुलिस जांच पड़ताल में जुटी

गाजियाबाद। खोड़ा स्थित सरस्वती विहार कॉलोनी में सोमवार की रात अज्ञात लोगो ने जसवीर नामक एक 35 वर्षीय एसी मैकेनिक का गला रेत कर हत्या कर दी । मृतक का शव मंगलवार सुबह घर के अंदर कमरे में मिला। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया । घटना के संबंध में जसवीर की बहन ने पुलिस को बताया कि उनका भाई घर के अंदर अकेला रहता था।
सोमवार रात करीब 11:00 बजे घर से कुछ दूरी पर आसपास रहने वाले लड़कों के साथ उनके भाई का किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। झगड़े के बाद कुछ लोग उसके भाई जसवीर को घर ले आए। इसके बाद आरोपी फिर से जसवीर के घर पहुंचे। यहां उन्होंने खाना पीना किया।
इसके बाद आरोपी चले गए। बहन का आरोप है कि देर रात आरोपी फिर आए और उनके भाई की गला रेत कर हत्या कर दी। मंगलवार सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। फॉरेंसिक टीम ने सबूत एकत्रित किए। परिजनों ने जिन लोगों पर आरोप लगाए हैं, वह फरार हैं।