Varanasi : जीआरपी पुलिस टिम ने प्रतिबंधित 48 जिंदा कछुओं के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

Shekhar pandey
वाराणसी, निष्पक्ष काशी । अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे प्रकाश डी व पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग प्रयागराज प्रशान्त वर्मा, पुलिस उपाधीक्षक रेलवे वाराणसी कुँवर प्रभात सिंह के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत रेलवे स्टेशन, प्लेटफार्मों व सरकुलेटिंग एरिया में चोरी की घटनाओं की रोकथाम एवं अपराधियों/वारण्टियों की गिरफ्तारी व बरामदगी अवैध तस्करी व श्रावण मास के मद्देनजर प्रभारी निरीक्षक रजोल नागर थाना जीआरपी कैण्ट वाराणसी के निर्देशन में उ0नि0 राजबहादुर, हे0का0 अश्वनी कुमार सिंह, हे०का) अहमद नवाज, का0 अजय कुमार व आरपीएफ पोस्ट वाराणसी के हे0का0 प्रमोद राय, का० रोहित व का, राजकुमार यादव के साथ प्लेट फार्म नं0-08/09 पर मामूर थे। चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म नं0-08/09 के पूर्वी छोर काशी साईड शौचालय के पास एक संदिग्ध व्यक्ति दिखायी दिया। सक होने पर उस व्यक्ति को रोककर पूछ-ताछ की गयी तो बताया की साहब मेरे पास दो पिट्टू बैग है।
जिनमें अवैध कछुआ हैं। जिस पर दोनो बैग के अन्दर देखा गया तो प्रत्येक बैग में जूट के बोरे में 24-24 कुल-48 अदद जिन्दा कछुए (छोटे-बड़े साइज के कछुए) थे। जिसकी कुल कीमत लगभग 12,000,00/ रुपये बताया गया। पकड़े गये व्यक्ति का नाम पता पूछने पर अपना नाम सुधांशू मोहन भावल पुत्र काली मोहन भावल निवासी छिमूराली मेन रोड कालीतला थाना चाकदा जिला नादिया पश्चिम बंगाल उम्र 56 वर्ष बताया। जो अवैध कछुआ लेकर पश्चिम बंगाल जाना बता रहा है प्रथम दृष्टया प्रकरण कछुआ कि तस्करी से सम्बंधित होने के कारण जरिये दूरभाष क्षेत्रीय वन अधिकारी वाराणसी रेन्ज को सूचना दिया गया। पकड़े गये व्यक्ति के कब्जे से बरामद कछुआ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के अनुसूची के प्राणी हैं।
जिसके सम्बंध में विधिक कार्यवाही वन विभाग की टीम द्वारा की जायेगी वास्ते विधिक कार्यवाही उक्त बरामद कछुओ को मय आरोपी के साथ समय 21.15 बजे वन विभाग की टीम प्रभारी दिवाकर दूबे क्षेत्रीय वनाधिकारी रेंज वाराणसी को सुपुर्द किया गया। अग्रिम कार्यवाही वनाधिकारी द्वारा किया जाएगा। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक रजोल नागर थाना जीआरपी कैण्ट उप 0नि0 रावबहादुर हे ०का) अश्वनी कुमार सिंह हे०कां० अहमद नवाज हे, कां अजय कुमार हे०कां० प्रमोद राय, का० रोहित का,राजकुमार यादव शामिल रहे ।