Varanàsi : 40 वर्षों से बंद शिव मंदिर को खोलने और पूजा पाठ शुरू करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से हिन्दू समाज को मौखित अनुमति

वाराणसी । दशाश्वमेध थाना अंतर्गत मदनपुरा क्षेत्र में स्थित लगभग 40 वर्षों से बंद शिव मंदिर को खोलने और पूजा पाठ शुरू करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से हिन्दू समाज को मौखित अनुमति दी गई है।
प्रशासन की ओर से कहा गया कि मंदिर में पूजा का अधिकार हिन्दू समाज को है। समाज के लोग दर्शन-पूजन कर सकते हैं। स्थानीय लोगों को भी इससे कोई आपत्ति नहीं है। हालांकि, प्रशासन की ओर से हिदायत भी दी गई है कि मंदिर में पूजा-पाठ के दौरान किसी तरह से कानून या शांति व्यवस्था का उल्लंघन नहीं होना चाहिए। इस प्रकार की स्थिति में कड़ी कार्रवाई होगी। बता दे कि वाराणसी के दशाश्वमेध थाना क्षेत्र में गोल चबूतरा, मदनपुरा में मकान नंबर डी-31/65 के पास बंद मंदिर का मामला 17 दिसंबर को गरमा गया था। इसके बाद सनातन रक्षक दल के कार्यकर्ता मंदिर पहुंच गए। इस मंदिर में पूजा शुरू कराने की मांग की जाने लगी। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने मुआयना के बाद मंदिर के स्वामित्व की जांच का हवाला दिया। इससे लोग शांत हो गए। सदर तहसील और नगर निगम के दस्तावेजों की जांच कराई गई। जांच में मंदिर का स्वतंत्र अस्तित्व पाया गया। तहसील और निगम की जांच से पता चला कि मंदिर का भवन वहां स्थित मकान का हिस्सा नहीं है। मंदिर जिस भवन से सटा है, उसका बैनामा एक हिन्दू परिवार ने 1992 में मुस्लिम परिवार को किया था। इसके बाद से मुस्लिम परिवार वहां रह रहा है। हालांकि, मुस्लिम परिवार ने मंदिर को कोई क्षति नहीं पहुंचाई गई। वहां न ही कोई अवैध निर्माण किया गया है। जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने पिछले दिनों बंद मंदिर में दर्शन-पूजन शुरू कराने के लिए स्थानीय लोगों के साथ बातचीत की। लोगों ने वहां पूजा-पाठ शुरू कराए जाने को लेकर किसी प्रकार की कोई आपत्ति नहीं जताई। इस मामले में जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने कहा कि मदनपुरा में बंद मंदिर का काफी पुराना इतिहास मिला है। दस्तावेजों की जांच में यह सार्वजनिक मंदिर है। मंदिर में राग-भोग और दर्शन-पूजन का अधिकार जिला प्रशासन के पास नहीं है। जिलाधिकारी ने कहा कि मंदिर में राग-भोग और दर्शन-पूजन अधिकार हिंदू समाज को है। इसलिए, वे वहां दर्शन-पूजन कर सकते हैं। हालांकि, डीएम ने साफ किया कि दर्शन-पूजन के नाम पर कानून व्यवस्था का उल्लंघन किसी भी स्थिति में नहीं होने दिया जाएगा। वहीं, सनातन रक्षक दल के प्रमुख अजय शर्मा ने कहा कि जिला प्रशासन की अनुमति मिल गई है। निश्चित ही मंदिर खोलकर और दर्शन-पूजन शुरू कराने की तैयारी है।