Varanasi : एनएबीएच मान्यता प्राप्त कर उमाप्रेम नेत्रालय ने रचा कीर्तिमान, नेत्र चिकित्सा सेवाओं में बढ़ी विश्वसनीयता

Shekhar pandey
वाराणसी। उमाप्रेम नेत्रालय अपनी उत्कृष्ट नेत्र सेवाओं के लिए जाना जाता है। अपनी सेवाओं की गुणवत्ता को लगातार बेहतर बनाने के प्रयास में, अस्पताल ने हाल ही में एनएबीएच (नेशनल एक्रेडिटेशन बोर्ड फॉर हॉस्पिटल्स एंड हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स) द्वारा निर्धारित सभी मापदंडों पर खरा उतरते हुए पूर्ण मान्यता प्राप्त की है। एनएबीएच भारत सरकार के तहत कार्यरत एक स्वायत्त संस्था है, जो अस्पतालों की सेवाओं की गुणवत्ता, मरीजों की सुरक्षा और संस्थागत प्रक्रियाओं के आधार पर मान्यता प्रदान करती है।उमाप्रेम नेत्रालय के निदेशक डॉ अरुण कुमार गुप्ता (वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ) ने प्रेस वार्ता में बताया कि इससे पहले भी उमाप्रेम नेत्रालय को गुणवत्ता के आधार पर आईएसओ सर्टिफिकेशन प्राप्त हो चुका है, साथ ही अस्पताल को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) के अंतर्गत भी मान्यता प्राप्त है, जिसके तहत मरीजों को नि:शुल्क उपचार की सुविधा मिलती है। पूर्वांचल ही नहीं, बल्कि अन्य राज्यों के मरीज भी इस योजना के माध्यम से लाभान्वित हो रहे हैं। उमाप्रेम नेत्रालय के निदेशिका शालिनी गुप्ता ने कहा कि उमाप्रेम नेत्रालय वर्षों से पूरी निष्ठा और सेवा भावना के साथ कार्य कर रहा है। एनएबीएच द्वारा निर्धारित लगभग 170 मापदंडों पर खरा उतरते हुए यह मान्यता प्राप्त करना हमारे लिए गर्व की बात है। अब हम पूर्वांचल के गिने-चुने नेत्र चिकित्सालयों में शामिल हो गए हैं जिन्हें यह प्रतिष्ठित मान्यता प्राप्त है। यह मान्यता अस्पताल की सेवा-प्रतिबद्धता और गुणवत्ता में निरंतर सुधार के प्रयासों का प्रमाण है और इससे क्षेत्र के मरीजों को अत्याधुनिक, सुरक्षित एवं विश्वसनीय नेत्र चिकित्सा सेवाएं प्राप्त होती रहेंगी।