Delhi News: दिल्ली की सभी सातो सीट पर लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 25 मई को मतदान

नई दिल्ली । लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार मनोज तिवारी ने रोड शो किया। वहीं, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने चांदनी चौक लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रवीण खंडेलवाल के समर्थन में रोड शो किया। उधर, राहुल गांधी ने कन्हैया कुमार के समर्थन में जनसभा की। यहां कांग्रेस पार्टी ने जेपी अग्रवाल को चुनाव मैदान में उतारा है। दिल्ली की सभी सातों सीट पर लोकसभा चुनाव के छठे चरण में, 25 मई को मतदान होगा।
चांदनी चौक लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, ‘कार्यकर्ताओं का उत्साह देखा जा सकता है. जिस तरह से दिल्ली में लोग पीएम नरेंद्र मोदी को समर्थन दे रहे हैं और उनके 10 साल के काम से मुझे विश्वास है कि हम चांदनी चौक सीट पर रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल करेंगे। पीयूष गोयल भी आज मेरा समर्थन करने आ रहे हैं। माहौल बहुत सकारात्मक है।’चांदनी चौक लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार जेपी अग्रवाल के बारे भाजपा प्रत्याशी प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि वह पिछले 25 साल से चांदनी चौक से गायब हैं।
इसलिए, कोई चुनौती नहीं है। हम रिकॉर्ड मतों से जीत रहे हैं।दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘पीएम मोदी से एक इंटरव्यू में पूछा गया कि हिंदुस्तान में अमीर लोग अमीर होते जा रहे हैं, गरीब लोग गरीब होते जा रहे हैं, आपकी इस पर क्या राय है? पीएम मोदी ने 30 सेकेंड सोचा और वे कहते हैं कि क्या मैं सबको गरीब कर दूं?’उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने कहा, ‘ये लड़ाई काम करने वाले और बदनाम करने वाले के बीच है।
अभी मैं केवल उम्मीदवार हूं लेकिन जनता की मोहब्बत का असर देखिए कि 10 दिन के मेरे प्रचार का नतीजा ये है कि पीएम जो 10 साल से दिल्ली में रहते हैं उन्हें यमुना पार करने में 10 साल लगे हैं। हम अभी केवल प्रधानमंत्री को युमना पार लेकर आए हैं आप INDI गठबंधन का समर्थन करें, हम पूरी की पूरी सरकार को यमुना पर लेकर आएंगे।’दिल्ली में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उत्तर पूर्वी दिल्ली के भाजपा उम्मीदवार मनोज तिवारी के समर्थन में एक रोड शो में शामिल हुए।