Accident : अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटने से दो की दर्दनाक मौत एक घायल तीनो दिहाड़ी मजदूरी का काम करते थे

मोदीनगर । भोजपुर गांव के हृदयपुर भंडौला सड़क मार्ग पर गुरुवार को एक ट्रैक्टर बुग्गी अनियंत्रित होकर नाले में गिर जाने से ट्रैक्टर सवार दो युवको की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हुआ है । बता दे कि हृदयपुर भंडौंला निवासी उपेन्द्र जाटव, विनय जाटव और चन्द्रमणी जाटव खेतों में दहाड़ी मजदूरी करते थे। ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार को तीनों मजदूर ट्रैक्टर बुग्गी से किसान विनोद जाटव के खेत में गन्ने का बीज डालने गए थे। दोपहर के समय काम खत्म कर वह घर लौट रहे थे।
जैसे ही वह सैदपुर मार्ग स्थित नाले पर पहुंचे तभी ट्रैक्टर बुग्गी अनियंत्रित होकर दस फीट गहरे नाले में गिर गई। जिससे उपेन्द्र, विनय और चन्द्रमणी ट्रैक्टर के नीचे दब गए। चींख-पुकार सुनकर बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने जान की बाजी लगाकर कड़ी मशक्कत के बाद ट्रैक्टर के नीचे फंसे मजदूरों को बाहर निकाला।
तीनों को मोदीनगर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने उपेन्द्र 27वर्ष व विनय 23 वर्ष को मृत घोषित कर दिया। उपेन्द्र विवाहित थे और उनके दो बच्चे हैं। इस संबंध में एसीपी ज्ञानप्रकाश राय के अनुसार दोनों शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।