Varanasi News: राजघाट पुल पर चलती कार में लगी भीषण आग , तीन कार सवार बालबाल बचे , घंटो यातायात अवरुद्ध

वाराणसी । राजघाट पुल मार्ग पर आज दोपहर एक चलती कार में आग लगने से तीन कार सवार युवक बाल-बाल बच गए। हादसा आदमपुर थाना व सुजाबाद चौकी के बीच राजघाट पुल की है जहां अचानक कार में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। आग लगने से पूरा पुल पर जाम लग गया । यातायात पुलिस जाम छुड़ाने में अथक प्रयास में लगे हुए हैं। बता दे की सोमवार को करीब साढ़े ग्यारह बजे कार में अचानक से आग लग गई और कुछ ही समय में आग बहुत ज्यादा बढ़ गई। सूचना मिलते ही सुजाबाद पुलिस चौकी प्रभारी तत्काल मौके पर पहुंच कर फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी गई।

भीषण जाम लगाने के कारण मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं पहुंची सकी और कार जल कर खाक हो गया । मिली जानकारी के अनुसार उक्त कार कमालपुर से वाराणसी जा रही थी जिसपर आजीब खान , आशिफ खान और ईशाद खान सवार होकर वाराणसी जा रहे थे जैसे ही वह राजघाट पुल पर पहुंचे तो अचानक कार के अगले हिस्से से धुंआ उठने लगा और जिसके बाद गाड़ी को सड़क में साइड में किया गया। देखते ही देखते पूरी कार में आग फैल गई और गाड़ी पूरी तरह से आग की भेंट चढ़ गई।