उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanasi : मारवाड़ी युवा मंच वरुणा शाखा का 10वाँ शपथ ग्रहण समारोह संपन्न, नई कार्यकारिणी ने ली शपथ

Shekhar pandey

Advertisements

वाराणसी। मारवाड़ी युवा मंच वरुणा शाखा वाराणसी के द्वारा 2025–2026के लिए अपना 10 वाँ शपथ ग्रहण समारोह शहर के महमूरगंज स्थित बालाजी पैलेस में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच प्रांतीय अध्यक्ष नवीन पालड़ीवाल एवं विशिष्ठ अतिथि प्रांतीय महामंत्री पंकज अग्रवाल, प्रांतीय उपाध्यक्ष मंडल क प्रीति बजोरिया, समाजसेवी संजय लोहिया, अमित मोदी, यशा मोदी, इशांक शाह, आयुषी अग्रवाल, सुरेश तुलस्यान उपस्थित थे। सभी अतिथियों व पूर्व अध्यक्षो रक्तदान वीर व सभी सयोजिकाओ को दुपट्टा एवम् उपहार देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि एवं संस्था के सदस्यों द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया। आयोजन की शुरुआत शुभी बाजोरिया, वेदिका बाजोरिया एवं शिव्या बाजोरिया ने गणेश वंदना से की। संचालन पूर्वअध्यक्ष अनीता गिनोडिया एवं पूर्व अध्यक्षा श्रीमती रीता अग्रवाल के द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच प्रांतीय अध्यक्ष नवीन पालड़ीवाल ने संस्था के
नवगठित 2025–2026 के पदाधिकारी अध्यक्षा निधि जसरापुरिया, सचिव पूजा डेरोलिया एवं कोषाध्यक्ष रितु तुलस्यान के साथ उपाध्यक्ष आयुषी अग्रवाल, सांस्कृतिक मंत्री अर्चना सिंघी, आकांक्षा पोद्दार एवं प्रचार मंत्री स्वाति डोलिया, डॉ सोनम अग्रवाल को भी शपथ दिलायी। तत्पश्चात् नवनिर्वाचित अध्यक्षा निधि जसरापुरिया ने 14 कार्यकारिणी सदस्य सीमा अग्रवाल, डॉक्टर सोनम अग्रवाल, स्वाति डोलियां, कीर्ति केजरीवाल, अर्चना सिंधी, आकांक्षा पोद्दार, दीपा तुलस्यान, राखी तुलस्यान, रश्मि बाजोरिया, रेनू बाजोरिया, शशि बुबना, संतोष पारीक, पूजा लिल्हा, श्वेता मुरारका को शपथ दिलाई। कार्यक्रम में अतिथियों ने नई कार्यकारिणि का मनोबल बढ़ाया एवं शुभकामना दी।
पूर्वसचिव श्वेता खेतान द्वारा बीते वर्ष के कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। पूर्व अध्यक्षा पूनम केजरीवाल में अपने उद्बोधन में कहा कि यह संस्था मेरी आत्मा है मैं जिम्मेदारी से सचिव और कोषाध्यक्ष के साथ संस्था के कार्यों को किया। जिसमें मेरा परिवार हर कार्य में सहयोग किया। वर्तमान अध्यक्षा ने कहा कि महिलाएं राष्ट्रीय हित में व समाज हित में बढ़-चढ़कर भाग ले रही है महिलाओं के स्वास्थ के लिए जागरूक करने के साथ महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए यह संस्था हमेशा तत्पर रहेगी। तत्पश्चात वरुणा शाखा वार्षिक पत्रिका वरूणा दर्पण का विमोचन मारवाड़ी युवा मंच प्रांतिय अध्यक्ष नवीन पालड़ीवाल व समाजसेवी एवं उघमी संजय लोहिया ने किया। अन्त में कश्मीर में हिंदू पर्यटकों की जघन्य हत्या से सारा देश हतप्रभ एवं दुखी है, इस दुख की घड़ी में मारवाड़ी युवा मंच वरूणा शाखा द्वारा इस घटना में मारे गए पर्यटकों की आत्मा की शांति हेतु 2 मिनट मौन रखकर शोक व्यक्त की। अंत में सभी लोगों ने बनारसी चटपटी चाट व स्वरुचि व्यंजन का लुत्फ उठाया।आयोजन में शाखा की सभी पूर्व अध्यक्षा पूनम केजरीवाल, अनीता गिनोडिया, शीला जैपुरिया, रीना तुलस्यान, प्रीति केजरीवाल, आभा, भुवा, लका, किरण रतेरिया, रीता अग्रवाल एवम् सुजाता बाजोरिया उपस्थित थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button