Varanasi : चेतगंज पुलिस ने 15 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Shekhar pandey
वाराणसी, निष्पक्ष काशी । पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल द्वारा अपराधों की रोकथाम के मद्देनजर चोरी/लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त काशी जोन पर्यवेक्षण अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी व सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज जोन काशी के निर्देशन तथा प्रभारी निरीक्षक थाना चेतगंज के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मुखविर खास की सूचना पर अभियुक्त इम्तियाज अंसारी पुत्र मोहम्मद अली निवासी सी 19/13 G A लल्लापुरा थाना सिगरा वाराणसी उम्र करीब 22 वर्ष को 15 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ हंकार टोला स्थित गढ़वा घाट मठ के बगल से गिरफ्तार कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि दिनांक 22.जुलाई को चौकी प्रभारी पान दरीबा मय हमराह के साथ क्षेत्र भ्रमण, चेकिंग वाहन व संदिग्ध व्यक्ति हेतु चौकी क्षेत्र पानदरीबा पर मौजूद थे कि मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति दो प्लास्टिक के जरीकेन में देशी शराब लेकर हंकार टोला स्थित गढ़वा घाट मठ के बगल से निकलने वाला है यदि जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है उक्त सूचना पर हमराही गण के साथ लेकर गढ़वा घाट के पास छुपकर उक्त व्यक्ति के आने का इन्तेजार करने लगे कुछ समय पश्चात एक व्यक्ति अपने दोनों हाथों पर एक एक प्लास्टिक की जरीकेन लेकर आता हुआ दिखाई दिया हम पुलिस वाले उक्त व्यक्ति को घेरकर पकड़ लिए। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम उ0नि0 कुमार गौरव सिंह चौकी प्रभारी पान दरीबा उ0नि0 रवि सिंह
हे0का0 कमलेश यादव शामिल रहे ।