उत्तर प्रदेशवाराणसी
Varanasi : पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट द्वारा आगामी बकरीद व गंगा दशाहरा त्यौहार को लेकर की गयी बैठक, दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश

Shekhar pandey
वाराणसी , निष्पक्ष काशी । पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल द्वारा सोमवार 2 जून को आगामी बकरीद व गंगा दशहरा त्यौहर के दृष्टिगत कैम्प कार्यालय स्थित सभागार में गोष्ठी कर उपरोक्त कार्यक्रम व त्यौहारों के संदर्भ में कि गयी तैयारियों की समीक्षा कर संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। त्यौहार के दौरान कानून-व्यवस्था एवं सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण वातावरण के लिए सभी अधिकारीगण को पूर्ण सजगता व संवेदनशीलता के साथ कार्य करने के संबंध मे आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। बैठक में अपर पुलिस आयुक्त अपराध राजेश कुमार सिंह, पुलिस उपायुक्त काशी गौरव बंशवाल, पुलिस उपायुक्त वरुणा प्रमोद कुमार, पुलिस उपायुक्त गोमती आकाश पटेल सहित समस्त अपर पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त एवं थाना प्रभारी उपस्थित रहे।