Varanasi : माधव नाम संकीर्तन और शंखनाद से गूँजी महादेव की काशी

Shekhar pandey
वाराणसी। दिनांक 25 अगस्त, महादेव की पावन नगरी काशी मे धार्मिक संस्था सुधर्मा महा महा संघ काशी वाराणसी मंडल द्वारा आज प्रातः हरि नाम कीर्तन करते हुए प्रभात फेरी निकल गयी। प्रभात फेरी पंचायती बाग, नाटी इमली कथा स्थल से आरंभ होकर भारत मिलाप चौराहा, आदर्श स्कूल, औशानगंज स्थित पातालपुरी मठ से पुनः वापस कथा स्थल आकर समाप्त हुई। पूरे मार्ग में प्रभात फेरी में शामिल श्रद्धालु महिलाओं, पुरुषों द्वारा माधव नाम एव महादेव के नामों की कीर्तन से वातावरण भक्ति और उत्साह से आलोकित एवं उद्घोष से काशी की गलियां गुंजायमान हो उठी। इस अलौकिक दृश्य के बीच हरिहर के मिलनोत्सव के साक्षी बनकर भक्तगण स्वयं को सौभाग्यशाली अनुभव कर रहे थे।
परम पूज्य डॉ पंडित काशीनाथ मिश्र के सान्निध्य में निकली यह प्रभात फेरी काशी वाराणासी की सनातन परंपरा और अध्यात्म का अनुपम प्रतीक बनी। महाराज ने कहा “कलियुग के अंत से सतयुग के अनंत युग की ओर ले जाता माधव नाम का संकीर्तन” न केवल भक्तों को भक्ति रस में सराबोर कर रहा है, बल्कि सतयुग के स्वागत का दिव्य जयघोष भी बन रहा है। आज काशी की धरती पर गूँजता शंखनाद और माधव नाम यह संदेश दे रहा है कि सतयुग का आगमन समीप है और उसका उद्घोष स्वयं काशी की गलियों से हो रहा है।