Varanasi : पहलगाम आतंकी वारदात भारत की आत्मा पर हमला पराड़कर स्मृति भवन में श्रद्धांजलि सभा

निष्पक्ष काशी
वाराणसी, 28 अप्रैल। काशी पत्रकार संघ की पराड़कर स्मृति भवन में आज हुई सभा में जम्मू कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष नागरिकों पर हुए जधन्य और अमानवीय आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा का प्रस्ताव पारित किया गया। प्रस्ताव में कहा गया है कि पहलगाम की घटना मे लिए जिम्मेदार पाकिस्तान की सारी दुनिया में आलोचना हो रही है। यह हमला मानवता के विरूद्ध घोर अपराध और भयावह त्रासदी का संकेत है। यह भारत की आत्मा पर हमला है। काशी पत्रकार संघ की अपील है कि उन्हीं की भाषा में आतंकियों को समूल नष्ट करना चाहिए। इस आतंकी जघन्य हमले के अपराधियों, आयोजकों, वित्त पोषकों और प्रायोजकों को जवाबदेह ठहराने और उन्हें न्याय के कठघरे में शीघातिशीघ्र लाने की जरूरत है। आतंकवाद अंतराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिये सबसे गंभीर खतरा है। हिंसा का यह निंदनीय कृत्य मानवता के मूल्यों पर सीधा हमला है। निहत्थे और निर्दोष नागरिकों को हिंसा का निशाना बनाना अक्षम्य बर्बरता का कार्य है। ‘संघ’ मृतकों के प्रति शोक व्यक्त करता है और पीड़ितों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता है। हमारी संवेदनायें और प्रार्थनायें घायलों के साथ भी है। भारत को कोई चुनौती दे यह असहनीय है। भारत को अस्थिर करने वाली ताकतों को सीधा संदेश देने का समय आ गया है। अंत में दो मिनट का मौन रखकर पहलगाम आतंकी हमले में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष डा. अत्रि भारद्वाज व संचालन महामंत्री अखिलेश मिश्र ने किया।