Varanasi : दहेज लोभी को रामनगर पुलिस टीम ने तहरीर के आधार पर किया गिरफ्तार

Shekhar pandey
वाराणसी । पुलिस आयुक्त द्वारा अपराधों की रोकथाम के मद्देनजर चोरी लूट की घटनाओं के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान आपरेशन चक्रव्यूह के क्रम में, पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन मे अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली व प्रभारी निरीक्षक रामनगर के नेतृत्व में थाना रामनगर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर धारा 80(2)/85 बी०एन० एस० व 3/4 डी०पी० एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त अभिषेक चौधरी पुत्र मक्खन चौधरी निवासी ग्राम डोमरी थाना रामनगर कमि० वाराणसी को दिनाक 26.अप्रैल को डोमरी घाट के पास से गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना रामनगर पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। बताया जाता हैं कि अभियुक्त के विरुद्ध दिनांक 25/04/2025 को वादी मुकदमा ने लिखित तहरीर दिया कि मेरी पुत्री के ससुराल वालों द्वारा मेरी पुत्री पुष्पा चौधरी उम्र 22 वर्ष को ससुराल वालो द्वारा दहेज के लिए प्रताडित करना न देने पर मारकर गंगा नदी में फेंक देने के सम्बन्ध सूचना मिली। सूचना पर वादी मुकदमा के लिखित तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा 80 (2)/85 बी०एन०एस० व 3/4 डी०पी० एक्ट पंजीकृत किया था ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम ,प्रभारी निरीक्षक श्री राजू सिंह थाना रामनगर उ0नि0 श्री अरुण कुमार उ0न0 श्री पंकज कुमार मिश्रा हे0का0 सूर्यप्रकाश तिवारी का० शक्तिरमण पाल शामिल रहे ।