गणतंत्र दिवस के अवसर पर श्रीमती मोनिका सक्सेना द्वारा चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को किया गया फल व अन्य सामग्रियों का वितरण

वाराणसी । गणतंत्र दिवस के अवसर पर मंडल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती मोनिका सक्सेना एवं कार्यकारिणी की सदस्याओं ने पूर्वोत्तर रेलवे मंडल चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना के साथ उपहार वितरित किया । इसी क्रम में उन्होने मंडल चिकित्सालय में भर्ती रोगियों के समुचित उपचार तथा उनको चिकित्सालय में मिलने वाली सुविधाओं का संज्ञान लिया ।

इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव, अपर मंडल रेल प्रबंधक (आपरेशन) श्री राजेश कुमार सिंह,अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) श्री रोशन लाल यादव, मुख्य परियोजना प्रबंधक(गति शक्ति) श्री कौशलेश सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा आर जे चौधुरी, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा आर आर सिंह,अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा सुनन्दा चतुर्वेदी , अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा कल्पना दूबे, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा निरज, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा एस के बरनवाल, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा ए के सिंह, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री संजीव शर्मा , वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) श्री राकेश रंजन , वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर श्री रजत प्रिय, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री ए पी सिंह, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक श्री प्रीती वर्मा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर

(I) श्री ऋषि श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (II) श्री सत्यम कुमार सिंह , वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (III) श्री अनुज वर्मा, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री समीर पॉल, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त डा अभिषेक , वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (आपरेशन) श्री अनिल श्रीवास्तव,मंडल कार्मिक अधिकारी श्री विवेक मिश्रा, समेत मंडल चिकित्सालय के चिकित्साधिकारी सभी शाखाधिकारी एवं मंडल महिला कल्याण संगठन की सदस्यायें उपस्थित थीं ।

इस अवसर पर मंडल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती मोनिका सक्सेना एवं मंडल महिला कल्याण संगठन की कार्यकारिणी की सदस्याओं ने पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन के सौजन्य से मंडल चिकित्सालय में भर्ती सभी मरीजों को ताजे फल, हॉर्लिक्स एवं बिस्कुट का वितरण किया। इसके साथ ही आज गणतंत्र दिवस पर जन्मे तीन नवजात शिशुओं को विशेष शिशु किट भेंट किया गया ।