Varanasi News: बनारस व्यापार मंडल द्वारा गणतंत्र दिवस भव्यता एवम विस्तार के साथ मनाया गया

वाराणसी । बनारस व्यापार मंडल द्वारा 75 वे गणतंत्र दिवस समारोह पूरी भव्यता एवम विस्तार के साथ मनाया गया । इस अवसर पर क्षेत्र के वरिष्ठ सम्मानित लोगो को सॉल व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया एवम व्यापारियों को मिठाई बाटी गई। जिसमे सैकड़ों व्यापारियों ने बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री अज़हर आलम अज्जू ने किया ।

अध्यक्षता रासिद सिद्दीकी ने किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से मार्कज यवमुन्नबी कमेटी के सेकेट्री हाजी महमूद साहब, सकील साहब ,वारिस बबलू,हाजी इकबाल,अलीम जमाल, सत्य प्रकाश आर्य,नवनिर्वाचित कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अधिवक्ता विकाश सिंह,सरफराज, शाजू,नाज,जमाल, मुमताज़, सादाब असरफ,मोदस्सिर, नुमान,इरफान खान,इरफान रॉक, कृष्णा,सुनील,शमसेर,आलम,इरफान बैग,शानू,अजमत, समशाद, कैफ आलम ,अर्श, अमान,जावेद, आदि पदाधिकारी एवम् व्यापारीगण मौजूद रहे।