उत्तर प्रदेश
UP News: मौत के कुएं में बाइक चलाने के दौरान हुए एक हादसे में चालक की मौत

सीतापुर । कोतवाली अंतर्गत मिस्रीख क्षेत्र में मंगलवार को परिक्रमा मेले में लगे मौत के कुएं में करतब दिखाने के दौरान अचानक गिर जाने से आशिक अली नामक 40 वर्षीय कलाकार की वाले की देर रात मौत हो गई। उक्त कलाकार पीलीभीत के थाना पूरनपुर निवासी का निवासी है वह कुएं में करतब दिखा रहा था। अचानक बाइक अनियंत्रित हो गई और वह लड़खड़ा कर गिर पड़ा। अचानक शोर गुल मच गया।अन्य साथियों ने उसे कुएं में गिरा देख तुरंत ही घायलावस्था में बाहर निकाला। उसे सीएचसी लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।