Varanàsi : 08 वर्षीय मासूम की हत्या करने वाले अभियुक्त को थाना रामनगर पुलिस व एसओजी टीम ने मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार

वाराणसी। पुलिस कमिश्नरेट के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत 08 वर्षीय मासूम माहिरा की हत्या करने वाले अभियुक्त इरशाद पुत्र जहागीर अली (निवासी ग्राम सूजाबाद, थाना रामनगर, वाराणसी) को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के पास से 315 बोर का अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, और आला-ए-कत्ल (पत्थर) बरामद किया गया।
घटनाक्रम का विवरण:
दिनांक 25-26 दिसंबर 2024 की रात मासूम माहिरा को बुरी नीयत से पकड़कर अभियुक्त ने पत्थर से कूचकर हत्या कर दी और शव को एक प्राइमरी स्कूल के अंदर फेंक दिया। इस जघन्य कृत्य के बाद अभियुक्त फरार हो गया। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि अभियुक्त डोमरी घाट के पास गंगा किनारे छिपा हुआ है।
पुलिस और एसओजी टीम ने घेराबंदी की, लेकिन अभियुक्त ने पुलिस पर फायरिंग की। आत्मसमर्पण का आदेश देने पर भी उसने गोलीबारी जारी रखी। पुलिस ने न्यूनतम बल का प्रयोग करते हुए अभियुक्त को घायल कर काबू में कर लिया।
बरामदगी:
- एक अदद तमंचा (315 बोर)
- एक जिंदा कारतूस (315 बोर)
- एक खोखा कारतूस (315 बोर)
- आला-ए-कत्ल (पत्थर)
गिरफ्तारी का विवरण:
गिरफ्तारी: दिनांक 26 दिसंबर 2024, समय रात 1:25 बजे, डोमरी घाट के पास।
आपराधिक इतिहास:
- मु0अ0सं0-0234/2024, धारा 103(1)/238 बीएनएस
- मु0अ0सं0-0235/2024, धारा 109(1) बीएनएस एवं 3/25 आर्म्स एक्ट
गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम:
थाना प्रभारी निरीक्षक राजू सिंह के नेतृत्व में रामनगर पुलिस और एसओजी टीम के 17 सदस्य शामिल थे, जिनमें प्रमुख रूप से एसओजी प्रभारी मनीष कुमार मिश्र, निरीक्षक अमीर बहादुर सिंह, और अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।
पुलिस ने अभियुक्त को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया है और आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।