उत्तर प्रदेशवाराणसी
Varanàsi : श्री सर्वेश्वरी सेवा संघ के प्रांगण में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया अघोरेश्वर गुरुकुल का वार्षिक पूजन

वाराणसी । परम पूज्य माँ श्री सर्वेश्वरी सेवा संघ के प्रांगण मे शुक्रवार को अघोरेश्वर गुरुकुल का वार्षिक पूज्य व नंदा दिवस पूज्य बाबा श्री अनिलराम जी,पूज्य माता गुरु रत्ना जी के देखरेख मे बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर प्रातः मां गंगा आरपार माला, हवन पूजन व भंडारा के साथ ही छोटे छोटे बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया ।तत्पश्चात अघोरा ना परो मंत्र नास्ति तत्वम् गुरु परम,व नृत्य आदि प्रस्तुत किया गया । कार्यक्रम मे मुख्य रूप से आनंद भैरव,ओमप्रकाश सिंह,सुनीता बेबी,आशा दुबे एवं अघोरेश्वर गुरुकुल के बच्चे व शिक्षक गण उपस्थित रहे ।